शनिवार, 25 सितंबर 2021

बीएसएफ टेकनपुर ने किया ’’आजादी का अमृत महोत्सव’’ के उपलक्ष्य में साईकिल रैली का आयोजन

 ग्वालियर। आजादी कीे 75वीं वर्षगॉंठ केउपलक्ष्य में आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव का ध्येय गर्व के उन पलों को याद करना है,जिनसे भारत की आजादी का इतिहास जुड़ा है। स्वतंत्रता संग्राम के गौरव पूर्ण इतिहास के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए सीमा सुरक्षा बल द्वारा आयोजित तीन साईकिल रैलियों के क्रम में तृतीय रैली 25सितम्बर 2021 को ग्वालियर से रवाना हुई जिसमें मुख्य अतिथि मप्र के उर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर एवं एडीजी एवं निदेशक अकादमी लालातेन्दु मोहंती द्वारा सायकल रैली को स्वतंत्रता संग्राम की नायिका रानी लक्ष्मीबाई की समाधि से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर, ने समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता संग्राम के जननायको को याद किया व सीमासुरक्षा बल द्वारा ’’आजादी का अमृत महोत्सव’’ के उपलक्ष्य में जो प्रयास किए जा रहे हैं उसकी सराहना की। इस साईकिल रैली में सीमा सुरक्षा बल अकादमी के 15 साईकिल चालक(01ऑफिसर 03 एसओ 11अन्य कार्मिक)भाग ले रहें हैं। सीमा रक्षकों की यह टुकड़ी लगभग 350 किलोमीटर की दूरी तय कर के 02 अक्टूबर को राजघाट, नईदिल्ली पहॅुंचेगीें, जहॉ रैली का समापन समारोह होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

20 अप्रैल 2025, रविवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 05:51 बजे   *सूर्यास्त :-* 18:48 बजे  श्रीविक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत...