संभाग में सबसे अधिक वेक्सिनेशन चेम्बर ऑफ कॉमर्स में

  2 सितंबर को भी होगा वेक्सिनेशन, 25 लोगो की टीम निरन्तर कर रही है वेक्सिनेशन के इस आंदोलन में सहयोग

कोविन पोर्टल पर दर्ज डाटा में पूरे प्रदेश में सबसे अधिक डोज लगाने वाला केंद्र है चेम्बर ऑफ कॉमर्स

सभी लोग स्वम् वैक्सीन लगवाये ओर अपने आसपास के लोगो को वेक्सीन के लिए प्रेरित करे जनहित में यह अपील चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय गोयल मानसेवी सचिव डॉ प्रवीण अग्रवाल सयुंक्त अध्यक्ष प्रशांत गंगवाल उपाध्यक्ष पारस जैन सयुंक्त सचिव ब्रजेश गोयल कोषाध्यक्ष वसंत अग्रवाल ने करते हुए आम जन को चेम्बर भवन में वेक्सीन लगवाने के लिए सादर आमंत्रित भी किया हैI 

डॉ प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि अभी तक लगभग 75000 लोगो को चेम्बर भवन में पूर्ण सुविधा के साथ वेक्सीन लगवाई है और जब एक लाख लोगों को चेम्बर में वेक्सिनेशन हो जाएगा तो उसे उत्सव के रूप में मनाया जाएगाI

डॉ अग्रवाल ने बताया कि वेक्सिनेशन से सम्बंधित जितनी औपचारिकता है उसमे कोई भी समस्या आती है तो उसका निराकरण भी चेम्बर में किया जाता हैI



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...