आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हुआ आयोजन
ग्वालियर / आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के ग्वालियर स्थित ग्रुप केन्द्र द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक प्रकाशचंद श्रीवास्तव के नेतृत्व में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस कड़ी में बीते रोज ऐतिहासिक झाँसी दुर्ग पर ग्रुप केन्द्र के बैंड द्वारा मनोहारी प्रदर्शन किया गया। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के इस बैंड ने आजादी के तरानों की मधुर धुनें निकालकर सभी को रोमांचित कर दिया।झाँसी दुर्ग पर हुए ग्रुप केन्द्र के बैंड प्रदर्शन के दौरान उप कमाण्डर जोसेफ अडानी व महेन्द्र सिंह सहित सीआरपीएफ के अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। इस कार्यक्रम का आयोजन युवा पीढ़ी में देशभक्ति का जज्बा जगाने और उन्हें आजादी का महत्व समझाने के उद्देश्य से किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें