जिले में एक आई डी एक सेंटर से सर्वाधिक डोज लगाने वाला सेंटर चेम्बर ऑफ कॉमर्स

              

आज सारा दिन बारिश के बाद भी 1159 लोगो ने चेम्बर मे वेक्सिन लगवाई यहां उल्लेखनीय है कि यह एक सेंटर ओर एक आई डी पर है इतने डोज शहर में किसी दूसरे एक वेक्सिनेशन सेंटर पर नही लगे है

सुबह 7 से शाम 7 बजे 12 घण्टे यानी 720 मिनिट में 1159 डोज लगाए गए इस प्रकार चेम्बर ने अपने 2 मिनिट में वेक्सिनेशन के दावे को प्रमाणित किया इस हिसाब से 720 मिनिट में 1159 डोज लगाए गए जो प्रति डोज 1.60 मिनिट प्रति डोज होता है

आज शासन द्वारा अतिरिक्त स्टाफ मुहैया नही करवाने के बाबजूद चेम्बर स्टाफ ओर सदस्यों की मिलाकर 30 लोगो की टीम कार्य कर रही थी वही प्रशासन और निगम की टीम इसकी देखरेख कर रही थी l कल 18 सितंबर को भी वेक्सीनेशन होगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...