प्रथम डोज के शत-प्रतिशत टीकाकरण वाला जिला बनेगा ग्वालियर
अगले 10 दिन तक ग्वालियर जिले में चलेगा विशेष टीकाकरण अभियानग्वालियर/ ग्वालियर जिला अगले दस दिन में शत-प्रतिशत पात्र लोगों को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाने वाला जिला बन जायेगा। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिये नगर निगम, नगर पालिका व नगर परिषद और ग्राम पंचायतों के लिये अलग-अलग रणनीति बनाई गई है। इस रणनीति के तहत अगले 10 दिनों तक जिले में विशेष टीकाकरण महाअभियान चलेगा। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने इस अभियान को प्रभावी ढंग से अंजाम देने के सिलसिले में जिले के सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों और टीकाकरण से जुड़े विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। अलगे 10 दिनों तक जिले में प्रतिदिन टीकाकरण सत्र आयोजित होंगे।
बुधवार को यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने निर्देश दिए कि अगले दस दिन में शतप्रतिशत टीकाकरण (प्रथम डोज) का लक्ष्य हासिल करने के लिये सभी विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें। उन्होंने जिले के इस विशेष टीकाकरण अभियान को कारगर ढंग से अंजाम देने के लिये जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि टीकाकरण के लिए गठित किए गए दलों के ठहरने व भोजन की व्यवस्था भी करें। व्यवस्था ऐसी हो कि दिन के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर देर शाम तक भी टीके लगाए जा सकें।
शहर व गाँव के सभी अनुविभागों में यह अभियान संबंधित एसडीएम के नेतृत्व में चलेगा। इस अभियान के दौरान प्रथम डोज के साथ-साथ द्वितीय डोज के टीके भी लगाए जायेंगे।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी किशोर कान्याल, नगर निगम आयुक्त आशीष तिवारी व अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य सहित जिले के सभी एसडीएम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला-बाल विकास एवं टीकाकरण से जुड़े अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
घर-घर दस्तक देकर कहा जाएगा कृपया टीका लगवाईए
जिला प्रशासन की पहल पर ग्वालियर जिले में विशेष तौर पर आयोजित होने जा रहे दस दिवसीय अभियान के दौरान सरकारी दल घर-घर दस्तक देकर लोगों को टीके लगवायेंगे। लोगों को टीकाकरण के प्रति प्रेरित करने के लिये विशेष मोबलाइजेशन टीमें बनाने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं। शहर और गाँव के हर घर के सभी पात्र सदस्यों का टीकाकरण करने के बाद टिक (सही) का निशान लगाया जाएगा। साथ ही यदि सभी सदस्यों के दोनों डोज के टीके लग चुके हैं तो क्रॉस (X) का निशान प्रदर्शित किया जाएगा।
नगर निगम क्षेत्र में टीकाकरण के लिए रणनीति
ग्वालियर नगर निगम में प्रथम डोज के शतप्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने के लिये नगर निगम का पूरा अमला, बीएलओ, शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका की टीमें काम करेंगीं। मतदान केन्द्रवार टीमें गठित की गई हैं। नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी चुनाव की तर्ज पर जोनल अधिकारी का दायित्व निभायेंगे।
ग्रामीण क्षेत्र के लिये यह रणनीति रहेगी
ग्रामीण क्षेत्र में प्रथम डोज के शतप्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने के लिये मतदाता सूची को आधार बनाकर और ग्राम पंचायत को इकाई मानकर टीकाकरण किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर घर-घर जाकर भी टीके लगाए जायेंगे। जैसे – जैसे ग्राम पंचायत में शतप्रतिशत टीकाकरण होता जायेगा, वैसे-वैसे उस ग्राम पंचायत को पूर्ण टीकाकरणयुक्त पंचायत घोषित किया जायेगा। संबंधित जनपद पंचायत की सभी ग्राम पंचायतों का शतप्रतिशत टीकाकरण होने पर उस जनपद पंचायत को सौ फीसदी टीकाकरणयुक्त जनपद पंचायत घोषित कर दिया जायेगा। ग्रामीण अंचल में संबंधित एसडीएम के नेतृत्व में बीएलओ, शिक्षक, ग्राम पंचायत सचिव, पटवारी, स्वास्थ्य विभाग के मैदानी कर्मचारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका टीकाकरण अभियान को अंजाम देंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें