जीवाजी यूनिवर्सिटी की आईपी सेल द्वारा तीन दिवसीय आईपी क्लीनिक वर्कशॉप 12 से

रविकांत दुबे AD News 24

जीवाजी यूनिवर्सिटी की आईपी सेल द्वारा तीन दिवसीय, 12 से 14 अक्टूबर 2021 तक, आईपी क्लीनिक वर्कशॉप का आयोजन सीआईएफ विभाग में किया जा रहा हैद्य वर्कशॉप का उद्देश्य ग्वालियर चंबल संभाग में अध्ययनरत शोधार्थियों के रिसर्च, आईपीआर व शोध प्रकाशन संबंधी समस्याओं को पहचानना, उनका समाधान तथा उन्हें अपनी शोध परिणामों को पेटेंट, डिजाइन, कॉपीराइट, ट्रेडमार्क आदि में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना है द्य आईपीआर  की विशेषज्ञ व पेटेंट एटर्नी डॉक्टर सविता गुप्ता ने बताया कि भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने के लिए आवश्यक है कि किए जा रहे शोध से नए उत्पाद, नवीन टेक्नोलॉजी, आधुनिक पर्यावरण हितैषी प्रक्रियाओं का विकास हो, उन्हें व्यवहारिक बनाया जाए और आमजन तक पहुंचाया जाए द्य आत्मनिर्भर शब्द का अर्थ यह भी है कि शोध कार्य से शोधार्थी भी आत्मनिर्भर बन सकें यह तभी संभव है जब रिसर्च का उद्देश्य समस्या समाधान हो और रिसर्च परिणामों का बौद्धिक संपदा अधिकार कानून के तहत रजिस्ट्रेशन हो इस प्रक्रिया से रिसर्च में खर्च की गई पूंजी को वापिस पाया जा सकता है और रिसर्च संस्थान को भी आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है द्य अंततः शोधार्थी व संस्थान दोनों को ही लाभ हो सकता है द्य ग्वालियर में इस समय 6 यूनिवर्सिटी हैं साथ ही मेडिकल कॉलेज भी है जहां रिसर्च कार्य होता है फिर भी ग्वालियर का नाम शोध व पेटेंट गतिविधियों में उभर कर नहीं आ पाता द्य ज्यादातर शोध कार्य अलमारियों में बंद रहते हैं द्य  जीवाजी यूनिवर्सिटी की आईपी सेल का का यह प्रयास है कि शोधार्थियों से उनकी समस्याओं को व्यक्तिगत रूप से समझा जाए, उनका समाधान ढूंढा जाए और ग्वालियर को शोध व आईपीआर संरक्षण में सम्मानजनक स्थान दिलाया जाए , किसी भी संकाय का शोधार्थी इस वर्कशॉप में आकर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकता है l  ज्यादा जानकारी के लिए जीवाजी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट देखें ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...