कैट की भारत व्यापार क्रांति रथयात्रा 15 नबम्बर से

 कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खण्डेलवाल ने कहा है कि ई-कॉमर्स में सुधारों की मांग को लेकर कैट लम्बे समय से भारत सरकार से मांग कर रहा है कि इन पर नियम लागू करो और हम उच्च न्यायालय एवं उच्चतम न्यायालय के साथ साथ सरकार के हर विभाग, हर एजैन्सी पर ई-कॉमर्स के नियमों को लागू करने के लिये प्रयास कर रहे हैं और अब समय आ गया है कि ’’भारत व्यापार हमारा है सम्पर्ण क्रान्ति अब नारा है’’ की भावना को लेकर 15 नवम्बर से कैट की भारत व्यापार क्रान्ति रथयात्रा प्रारंभ होगी। इस राष्ट्रव्यापी रथयात्रा से हम बर्बाद हो रहे व्यापार को बचाने के लिये ई-कॉमर्स के नियमों को तुरन्त लागू करने की मांग सरकार से करेंगे। 

ग्वालियर चम्बल संभाग में कैट के राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक होटल क्लार्क इन में रविवार को आयोजित की गई। बैठक में वर्चुअल रूप से सम्बोधित करते हुये कैट राष्ट्रीय महामंत्री  प्रवीण खण्डेलवाल ने कैट टीम में व्यवसायी राजीव चडढा (चाचा जनरल स्टोर) को प्रदेश सचिव, वरिष्ठ अभिभाषक एवं पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता मध्यप्रदेश शासन  राजीव शर्मा को प्रदेश प्रभारी एवं  विवेक जैन को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सम्मिलित करते हुये उनके चयन एवं मनोनयन पर उन्हें बधाई प्रेषित की। 

कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि व्यापारियों की समस्याओं के लिये संघर्ष करने और उनके निराकरण एवं समाधान के लिये प्रयास करना हर कैट पदाधिकारी का दायित्व है। गली मौहल्ले के छोटे से छोटे व्यवसायी से लेकर हर वर्ग और हर श्रेणी के व्यापारियों को आधुनिक व्यापार की पद्धति को समझाना और प्रशिक्षित करना कैट का उद्धेश्य है। कैट महिला उद्यमियों को आगे बढाने के लिये अमूलचूक परिवर्तन कर भारत की आधी आबादी को देश की अर्थ व्यवस्था से जोडने का अदभुद कार्य कर रहे हैं और इसके लिये सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के जिलों में महिला उद्यमियों की टीम गठित की जायेगी, युवा उद्यमियों को सपोर्ट करने के लिये कैट विशेष सेल का गठन करेगी ताकि युवा उद्यमियों के माध्यम से देश की अर्थ व्यवस्था में योगदान दिया जा सके। 

बैठक का संचालन करते हुये कैट के प्रदेश महामंत्री मुकेश अग्रवाल ने बताया कि नबम्बर माह में कैट मध्यप्रदेश टीम, कैट ग्वालियर टीम एवं महिला उद्यमियों और युवा उद्यमियों का एक सम्मेलन ग्वालियर में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बैठक में उपस्थित कैट के सक्रिय सदस्य  कृष्ण बिहारी गोयल का भी पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर नोर्थ ईस्ट के अध्यक्ष  प्रकाश वैद्य जी विशेष रूप से उपस्थित थे, उनका पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया एवं कैट संयुक्त सचिव  साधना साडिल्य का जन्मदिन मनाया गया। कैट मध्यप्रदेश टीम की बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोाक गोयल, उपाध्यक्ष डॉ.प्रकाश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज चौरसिया, प्रदेश सचिव राजू कुकरेजा, संयुक्त सचिव अनिल जैन डबरा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य  कविता जैन,  हरिकान्त समाधिया, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रीनागांधी,  बबिता डाबर, कैट के जिला अध्यक्ष रवि गुप्ता जिला महामंत्री मुकेश जैन, कोर टीम सदस्य क्रान्ति मिलिन्द्र प्रदेश कार्य कारिणी सदस्य शेलेष जैन सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। 

बैठक का संचालन महामंत्री मुकेश अग्रवाल द्वारा किया गया जबकि आभार प्रदर्शन प्रदेश सचिव राजू कुकरेजा द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...