बैंकिंग समस्या निराकरण एवं बैंकिंग फेयर का आयोजन 25 को ‘ भवन` में

वित्त एवं बैंकिंग उपसमिति की बैठक आयोजित

 ग्वालियर । बैंकिंग संबंधी समस्याओं का निराकरण एवं बैंकिंग फेयर का आयोजन सोमवार 25 अक्टूबर,2021 को चेम्बर भवन में किया जायेगा। इसका निर्णय ‘चेम्बर भवन` में आज सायं 4.30 बजे आयोजित वित्त एवं बैंकिंग उपसमिति की बैठक में लिया गया। बैठक में एमपीसीसीआई अध्यक्ष-विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल सहित उपसमिति संयोजक-रामकुमार चोपड़ा, सदस्य-त्रिलोकचंद अग्रवाल, अजय चोपड़ा, संजय नीखरा, राहुल जैन एवं विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में अशोक शर्मा उपस्थित रहे।

एमपीसीसीआई के पदाधिकारियों ने बताया है कि प्राय: यह देखा जाता है कि व्यापार लोन, उद्योग लोन, कार लोन, होम लोन आदि के लिए व्यापारी, उद्योगपति और आमजन को बैंकों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इसी को लेकर बैंकिंग उपसमिति की बैठक आयोजित की गई। उसमें तय किया गया है कि एक दिवसीय बैंकिंग फेयर संस्था में 25 अक्टूबर,2021 को आयोजित किया जायेगा। इसमें सभी बैंकों को आमंत्रित किया जायेगा। एमपीसीसीआई के सदस्यों के साथ ही सभी व्यापारी, उद्योगपति एवं आमजन इसका लाभ ले सकेंगे। प्रत्येक तीन माह में यह फेयर आयोजित करने का प्रयास किया जायेगा। नये उद्यमियों के लिए भी सेमीनार आयोजित किये जायेंगे। दिनांक 25 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम में प्रात: 10.30 से 11.30 बजे तक उद्घाटन सत्र एवं समस्या समाधान शिविर रहेगा। 11.30 से शाम 5.30 बजे तक बैंकिंग फेयर आयोजित किया जायेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...