बिजली विभाग के कार्यपालन अभियंता को लोकायुक्त की टीम ने 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा

अजय अहिरवार  AD News 24 

टीकमगढ़ । रिश्वत खोरो के खिलाफ लोकायुक्त विभाग की कार्यवाही टीकमगढ़ जिले मे लगातार देखने को मिल रही है ऐसा ही मामला आज सामने आया है जिसमे टीकमगढ़ के बिजली विभाग के कार्यपालन अभियंता ए,पी त्रिवेदी को लोकायुक्त टीम ने आज 50 हजार रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथों पकड़ने मे सफलता हासिल की है।पूरा मामला है आवेदक किशोर दांगी से  बिजली बिल कम कराने के एवज में रिश्वत मांगी थी ,जिसमें आवेदक किशोर सिंह दांगी पिता स्व श्री दुर्ग सिंह दांगी उम्र 51 वर्ष निवासी रानीगंज थाना दिगौड़ा जिला टीकमगढ़ द्वारा कार्यपालन अभियंता मप्र पूर्व क्षेत्र टीकमगढ़ अखिलेश प्रसाद त्रिवेदी की शिकायत लोकायुक्त की टीम से की थी, शिकायत के आधार पर टीम ने जांच की, जिसमें आज एक लाख रुपये की रिश्वत लेते कार्यपालन अभियंता अखिलेश त्रिदेवी टीकमगढ़ को रंगे हाथ पकड़ा जिसमे पचास हजार रुपये नगद पचास हजार का चेक लेते लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

लोकायुक्त निरीक्षक मंजू सिंह ने बताया की शिकायतकर्ता से विद्युत चोरी प्रकरण में रिवाईस करने के लिए राहत राशि की आधी राशि रिश्वत के रूप में एक लाख रुपये की मांग की गई थी, जो आज शुक्रवार को आरोपी को उसके किराये के निवास पर आवेदक से रिश्वत लेते हुए पकडा गया।  आवेदक किशोर दांगी ने बताया की कार्यपालन अभियंता ने रिश्वत की राशि को लेकर मुझे अपने किराये के आवास कुंवरपुरा रोड पर बुलाया था,जिसकी सूचना मैंने लोकायुक्त की टीम को दी थी जिसके बाद उन्होंने आकार कार्यवाही शुरू कर दी।जिसके पश्चात लोकायुक्त की टीम ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही शुरु कर दी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...