त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण के लिए 56 मास्टर ट्रेनर नियुक्त


-
ग्वालियर | 
   जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के संबंध में शासकीय सेवकों को चुनाव से संबंधित विषयों का प्रशिक्षण देने के लिये जिला व विकासखण्ड स्तरीय 56 मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किए गए हैं। डिप्टी कलेक्टर श्री यूनुस मोहम्मद कुर्रेशी को प्रशिक्षण कार्य का नोडल अधिकारी और तहसीलदार नजूल श्रीमती शिवानी पाण्डेय को सहायक नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है।
    जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पंचायत चुनाव से संबंधित विभिन्न विषयों का प्रशिक्षण देने के लिये एक दर्जन जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा जनपद पंचायत क्षेत्र मुरार, भितरवार व घाटीगांव के लिए 10 – 10 खण्ड स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स की नियुक्ति की गई है। इसी तरह जनपद पंचायत क्षेत्र डबरा के लिये विकासखंड स्तरीय 14 मास्टर ट्रेनर तैनात किए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...