नगरीय निकायों को फायर ब्रिगेड खरीदने एक करोड़ 81 लाख रुपये आवंटित

ग्वालियर । संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास द्वारा 6 नव-गठित नगरीय निकायों को फायर ब्रिग्रेड खरीदने के लिये एक करोड़ 10 लाख 91 हजार 480 रुपये आवंटित किये गये हैं। साथ ही 4 नगरीय निकायों में पुराने फायर ब्रिगेड वाहन खराब हो जाने के कारण नवीन फायर ब्रिगेड खरीदने के लिये 70 लाख 33 हजार 520 रुपये आवंटित किये गये हैं।

नव-गठित नगरीय निकायों में डोला एवं डूमरकछार जिला अनूपपुर, पोहरी एवं रन्नौद जिला शिवपुरी और मोहना जिला ग्वालियर को एक-एक नग नवीन फायर ब्रिग्रेड क्रय करने के लिये प्रत्येक को 18 लाख 75 हजार रुपये आवंटित किये गये हैं। शाहपुर जिला बैतूल को 17 लाख 16 हजार 480 रुपये आवंटित किये गये हैं। इसके पूर्व अप्रैल में 23 नव-गठित नगरीय निकायों को फायर ब्रिगेड क्रय करने के लिये राशि जारी की जा चुकी है।

भारत सरकार द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार फायर वाहनों की आयु 10 वर्ष निर्धारित की गई है। इस मापदण्ड के अनुसार 4 नगरीय निकाय, जहाँ के फायर वाहन 10 वर्ष पूर्व के थे, उन्हें नये वाहन क्रय करने के लिये राशि आवंटित की गई है। नगरीय निकाय बीना-इटावा जिला सागर को बड़ा फायर ब्रिगेड खरीदने के लिये 30 लाख, गुना को 18 लाख 75 हजार और जैतहरी जिला अनूपपुर को छोटे फायर ब्रिगेड खरीदने के लिये 18 लाख 75 हजार रुपये आवंटित किये गये हैं। बजट उपलब्धता अनुसार नगरीय निकाय पाली जिला उमरिया को 2 लाख 83 हजार 520 रुपये आवंटित किये गये हैं। इसे शेष राशि बाद में जारी की जायेगी। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारत , वीटो और भारत की चेतावनी

भारत के पास वीटो पावर नहीं है फिर भी भारत अब पहले वाला भारत नहीं है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत कभी भी दूसरों को अपने फैस...