ग्वालियर/ नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल ने आज गुरुवार को चलाए जा रहे डेंगू पर प्रहार महा अभियान का शुभारंभ गोले के मंदिर प्रगति विहार कॉलोनी से किया। निगम अमले द्वारा डेंगू पर प्रहार महा अभियान के दौरान सभी क्षेत्रों में फागिंग एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है तथा साफ सफाई की जा रही है एवं नागरिकों को साफ सफाई एवं पानी जमा ना होने देने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
डेंगू पर प्रहार महा अभियान के शुभारंभ अवसर पर निगमायुक्त कन्याल ने कॉलोनियों में घर-घर जाकर आम जनों को डेंगू मलेरिया को फैलने से रोकने के लिए जागरूक किया तथा अपने घरों के आसपास साफ-सफाई रखने एवं घर के आस-पास कूलर अथवा टंकी में पानी एकत्रित न होने देने का आग्रह किया। इस दौरान निगम के अमले द्वारा स्वास्थ्य विभाग एवं मलेरिया विभाग की टीमों के साथ घर-घर जाकर सर्वे भी किया जाएगा तथा जिसके यहां डेंगू का लारवा मिलेगा उसके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई भी की जाएगी। अभियान के दौरान अपर आयुक्त संजय मेहता, स्वास्थ्य अधिकारी वैभव श्रीवास्तव, सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें