बड़ी स्क्रीन के माध्यम से छात्रों ने जाने सिविल सेवा में सफलता के टिप्स

        रविकांत दुबे AD News 24

जेयू के गालव सभागार में हुआ ‘सफलता के मंत्र’ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 



प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा बुधवार को भोपाल के मिंटो हॉल में सफलता के मंत्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में  संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा  में  चयनित प्रदेश के अभ्यर्थियों का सम्मान किया गया । इसमें चयनित अभ्यर्थियों ने सिविल सेवा की तैयारी करने वाले छात्रों को सिविल सेवा में चयन के टिप्स भी दिए। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विभिन्न चैनलों, यू ट्यूब, फेसबुक, ट्विटर आदि के माध्यम से भी किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने छात्रों से संवाद कर उन्हें प्रोत्साहित किया कि कठिन परिस्थितियों में चुनौतियों का सामना कर किस तरह सफलता प्राप्त की जा सकती है और बताया कि सफलता प्राप्त करने के बाद अपने देश की सेवा करते रहें।  

इस समारोह का सीधा प्रसारण जीवाजी विश्वविद्यालय के गालव सभागार में किया गया, जिसमें जेयू के छात्रों ने बड़ी स्क्रीन पर हुए प्रसारण के माध्यम से सिविल सेवा में सफलता के टिप्स जाने। जेयू की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में कुलाधिसचिव प्रो. उमेश होलानी, डीसीडीसी डॉ. केशव सिंह गुर्जर, कुलसचिव डॉ. सुशील मंडेरिया सहित प्रो. एसके शुक्ला, प्रो. अविनाश तिवारी, एनएसएस समन्वयक प्रो. रविकांत अदालतवाले, डीआर अरूण चौहान, एआर कुलदीप चौहान, अमित सिसोदिया आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...