अजय अहिरवार AD News 24
वल्देवगढ़- सागर संभाग की पहली ग्राम पंचायत बैसाखास जनपद बल्देवगढ जिला टीकमगढ़ बनी जिसमें कचड़ा गाड़ी का संचालन शुरू किया गया । इस अवसर पर ग्राम के गणमान्य नागरिकों ने हरी झंडी दिखाकर कचड़ा गाड़ी को रवाना किया बैसाखास सरपंच ऊषा तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अपनी पंचायत में कुछ अच्छा करने की सोच रखती हूं इसलिए उनके पुत्र सरपंच प्रतिनिधि सोनू तिवारी ने उनकी सोच को सकारात्मक रूप देते हुए गांव में साफ-सफाई को सर्व प्रथम महत्व दिया । पहले भी श्री सोनू तिवारी स्वच्छ भारत अभियान में ब्राण्ड एमवेस्टर रह चुके हैं । इनके द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर सरपंच श्रीमती ऊषा तिवारी को 6 प्रशंसा पत्र मिल चुके हैं। इनके उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा करते हुए अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री ओम प्रकाश दीक्षित ने बधाई देते हुए उत्तरोत्तर गरीबों के कल्याण हेतु प्रेरित किया। उक्त कार्यक्रम में ग्राम के गणमान्य श्री मातादीन तिवारी, श्री मनमोहन तिवारी, श्री जगदीश तिवारी, श्री जी डी महाराज ,करन सिंह आदि। लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें