शराब माफिया पर चला जेवर पुलिस का कानूनी डण्डा

         अजय अहिरवार AD News 24



 चंदेरा (जेवर)-सम्पूर्ण टीकमगढ़ जिले मे आचार सहिंता लागू है जिसको लेकर जेवर पुलिस द्वारा उपरारा महावीर तिगेला पर वाहनो की चेकिंग की जा रही थी।इस दौरान ठाकुरदास गाड़ी से कच्ची शराब लेकर आ रहा था।जिसे जेवर पुलिस द्वारा रोका गया लेकिन पुलिस को देखकर आरोपी घबड़ा गया और तेजी से वेरिकेटर तोड़ते हुए भागने लगा जिसे पुलिस द्वारा दौड़कर पकड़ लिया गया जिसके पास से चेक करने पर कच्ची शराब बरामद की गई ।पूरा मामला थाना चंदेरा  पुलिस चौकी जेवर का है जिसमे रविवार की बीती रात जेवर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है लम्बे समय से कच्ची शराब का अवैध कारोवर करने वाला आरोपी ठाकुरदास अहिरवार पिता धर्मदास निवासी मेंदवारा के कब्जे से 10लीटर महुआ की कच्ची शराब पाई गई, जिसकी अनुमानित कीमत 1000 रूपये आंकी गई है आरोपी अवैध कच्ची शराब लिये पुलिस के हत्थे चढ़ गया।जेवर पुलिस के द्वारा शराब जप्त कर आरोपी ठाकुरदास  के बिरुद्ध अपराध क्र 49/21धारा 34आबकारी एक्ट का पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया है।इस कार्यवाही मे चौकी प्रभारी श्री रेवाराम गौड़,आरक्षक राजकुमार कुशवाहा,तेजराम अहिरवार,अर्गल व प्रधान आरक्षक की सराहनीय भूमिका रही।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

विपक्षी दलों में खलबली के खतरनाक संकेत

  भारत में लोकतंत्र खतरे में हो या न हो लेकिन तमाम विपक्षीदल जरूर खतरे में नजर आ रहे हैं।  अनेक क्षेत्रीय दल अब सत्तारूढ़ भाजपा से मोर्चा लेन...