माँ के जयकारों के साथ सुनीता अमिताभ जैन ने की महाआरती

अजय अहिरवार AD News 24



टीकमगढ़।। इन दिनों नवरात्रि का त्यौहार चल रहा है जगह जगह माता रानी के दरबार सजे हुए है भक्तो की कतार दर्शन के लिए उमड़ रही है नगर के वार्ड 27 कृषि विभाग कॉलोनी मऊचुंगी में माँ का मनमोहक दरबार सजा है प्रतिदिन भव्य आरती का आयोजन किया जा रहा है इसी धर्मलाभ में आज नगर के धर्मप्रेमी सुनीता अमिताभ जैन ने नगर के सैकड़ों धर्मप्रेमियो के साथ माता की भव्य आरती की  और छप्पन भोग प्रसाद चढ़ाया तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया साथ ही माता रानी के चरणों में नमन किया विगत कई वर्षों से यहां नवरात्रि का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है जिसमें कमेटी के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है कमेटी में मुख्यतः अंकित कुशवाहा अन्नू जैन दिऩेश कुशवाहा रूपेश रजक मोनू अहिरवार कमेटी के अन्य सदस्यो के साथ सैकड़ो भाईयो माता बहिनो ने धर्म लाभ लिया अंत में सुनीता अमिताभ जैन ने समस्त धर्मप्रेमी व कमेटी का आभार व्यक्त किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

12 जनवरी 2025, रविवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:16 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...