गारबेज शुल्क से जुड़ी विसंगतियों को इस माह दूर कर देंगे: निगमायुक्त किशोर कान्याल

सम्पत्ति कर एवं गारबेज शुल्क को पृथक कर, 6 प्रतिशत छूट के साथ सम्पत्ति कर शिविर का आयोजन  ‘चेम्बर भवन` में प्रात: 11.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक आयोजित किया गया

रविवार 10 अक्टूबर को ‘चेम्बर भवन` में पुन: होगा शिविर का आयोजन
निगम के खाते में जमा हुआ 1 करोड़ 32 लाख 23 हजार 819 का राजस्व


ग्वालियर 5 अक्टूबर । चेम्बर ऑफ कॉमर्स की मांग पर संपत्ति कर एवं गारबेज शुल्क को पृथक करने के उपरांत 6% छूट के साथ सम्पत्ति कर शिविर एवं जलकर का आयोजन आज ‘चेम्बर भवन` में प्रात: 11 बजे से सायं 5 बजे तक किया गया। शिविर में निगमायुक्त-श्री किशोर कान्याल, उपायुक्त-श्री एपीएस भदौरिया, एमपीसीसीआई अध्यक्ष-विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष-पारस जैन, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल उपस्थित थे।

शिविर के प्रारंभ में एमपीसीसीआई अध्यक्ष-विजय गोयल ने सभी का हार्दिक अभिनंदन करते हुए कहा कि सम्पत्ति कर के साथ गारबेज शुल्क के जुड़े होने की लड़ाई विगत काफी समय से लड़ी जा रही थी। नवपदस्थ निगमायुक्त-श्री किशोर कान्याल जी द्बारा हमारी मांग पर इन दोनों को पृथक कराया है और 6 प्रतिशत छूट के साथ सम्पत्ति कर जमा करने की तिथि को भी बढाया गया। इसके लिए उनका हार्दिक अभिनंदन व आभार व्यक्त करते हैं। आपने शिविर में पधारे शहरवासियों से आग्रह किया कि वे स्वयं तो अपना सम्पत्ति कर जमा कर रहे हैं, साथ ही इसके लिए उन्हें अपने आसपास के कम से कम पांच लोगों को प्रोत्साहित करना चाहिए, ताकि निगम के खजाने में अधिक से अधिक सम्पत्ति कर जमा हो सके।

इस अवसर पर मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि निगम के खजाने में राजस्व ज्यादा से ज्यादा जमा हो इसके लिए जरूरी है कि नामांतरण की जटिल प्रक्रिया को सरल बनाया जाये, निगम सीमा में स्थापित औद्योगिक इकाईयों से परिक्षेत्र क्रमांक-3 के अनुसार ही कर की वसूली की जाये तथा संपत्ति कर से जुड़े  विवादित प्रकरणों का निराकरण हेतु शिविर लगाया जाये। इसके साथ ही, बिजली कंपनी की तर्ज पर जलकर वसूली हेतु सुविधा योजना लाई जाये, ताकि ऐसे उपभोक्ता जिन पर जलकर की बाकाया राशि काफी अधिक हो चुकी है, उनसे 50 प्रतिशत राशि लेकर बकाया क्लियर किया जाये ताकि वह आगे से निरंतर अपना जलकर चुका सकें।

इस अवसर पर चेम्बर भवन के सम्पत्ति कर के रूप में रूपये 2,89,413/- का चैक पदाधिकारियों द्बारा निगमायुक्त को सौंपा गया। चेम्बर ऑफ कॉमर्स में आयोजित शिविर में कुल 1 करोड़ 32 लाख 23 हजार 819 का राजस्व निगम के खजाने में जमा हुआ। रविवार 10 अक्टूबर को ‘चेम्बर भवन` में पुन: शिविर का आयोजन किया जायेगा।

निगमायुक्त-श्री किशोर कान्याल ने अपने उद्बोधन में कहा कि चेम्बर की मांग पर सम्पत्ति कर से गारबेज शुल्क को पृथक कर पहला शिविर चेम्बर ऑफ कॉमर्स में आयोजित किया गया है। आपने बताया कि ग्वालियर में अब तक 71 करोड़ रूपये सम्पत्ति कर जमा होता रहा है। मैंने इसे 200 करोड़ करने का लक्ष्य तय किया है जो कि आप सभी के सहयोग से पूर्ण होगा। इसके लिए हमने तय किया है कि शहर से प्रतिदिन 5 करोड़ रूपये कर के रूप में हमें प्राप्त हों। चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने जिस प्रकार वैक्सीनेशन में रिकॉर्ड बनाया है, उसी प्रकार सम्पत्ति कर जमा करवाने में आपसे सहयोग अपेक्षित है। आपने कहा कि दलाल के माध्यम से कोई टैक्स जमा नहीं किया जायेगा। हम जो टैक्स आपसे ले रहे हैं, उसके बदले हम आपको बेहतर सुविधायें देना चाहते हैं। ग्वालियर के चौराहों व सड़कों के आसपास की जगह को फूलों से भरना चाहते हैं। आपने कहा कि आप उद्योग स्थापित करें, होटल या कोई उद्यम प्रारंभ करें, नगर निगम की ओर से आपको कोई समस्या नहीं आयेगी। यदि हमारे शहर में उद्योग/कारोबार बढेगा तो इससे लोगों को रोजगार मिलेगा, शहर में समृद्घि आयेगी और इसका लाभ निगम को भी प्राप्त होगा। आपने कहा कि सर्वाधिक कर जमा करने वालों को निगम द्बारा सम्मानित किया जायेगा। गारबेज शुल्क के संबंध में आपने कहा कि इसमें जो विसंगतियां हैं, उन्हें इसी माह दूर कर दिया जायेगा। इसकी आवश्‍यकता इसलिए है कि कचरा कलेक्ट पूरे शहर से कराना है। हमारे देश में अभी 70 प्रतिशत गारबेज का फायनल डिस्पोज होता है, इसे 100 प्रतिशत किया जाना है, इसके लिए यह शुल्क लगाया जा रहा है। आपने कारोबारियों से आव्हान किया कि आप भी गारबेज का व्यापार करें, यह लाभदायी है।

आज के सम्पत्ति कर शिविर में सर्वाधिक राजस्व की वसूली वार्ड क्रमांक-57 के टीसी श्री विनीत शर्मा एवं एपीटीओ श्री रमेश शर्मा द्बारा रूपये 13 लाख 94 हजार 143 की गई।

शिविर के अंत में एमपीसीसीआई के अध्यक्ष-विजय गोयल द्बारा सहायक संपत्तिकर अधिकारियों का पुष्पमाला से स्वागत किया गया। इनमें सर्वश्री रमेश शर्मा, महेश कुशवाह, महेश पाराशर, राजेन्द्र कुशवाह, श्रीकृष्ण यादव, प्रमोद माहेश्‍वरी एवं रघुवीर भदौरिया शामिल थे।

कार्यक्रम का संचालन मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल द्बारा तथा आभार उपाध्यक्ष-पारस जैन द्बारा व्यक्त किया गया। शिविर में कार्यकारिणी समिति सदस्यगण व चेम्बर सदस्यगण उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...