ग्वालियर। लायंस क्लब इंटरनेशनल के सर्विस वीक के अंतर्गत रीजन कोरल द्वारा जॉन एडवाइजरी और रीजन क्रिस्टल और ब्लू गोल्ड ने क्लब फेलोशिप के साथ ही क्लब्स द्वारा ग्वालियर शहर के पुलिस योद्धाओं का सम्मान किया गया। जिसमें IPS हितिका वासल जी , जेल अधीक्षक मनोज साहू , जयराज Kuber additional SP ,सहायक जेल अधीक्षक प्रभात कुमार , नरेश अन्नोटिया डीएसपी ट्रैफिक, थाना प्रभारी संजीव नयन शर्मा , थाना प्रभारी विवेक अष्ठाना , थाना प्रभारी मिर्जा आसिफ बैग ,निरीक्षक शैलेंद्र भार्गव थाना प्रभारी मुरार,संजीव बनवारिया , गंगा,गौब्रती ,संत गोपाल शरण ,भागवताचार्य जी, सब इंस्पेक्टर हरी नारायण द्विवेदी,
सब इस्पेक्टर बैजनाथ मिश्रा का शानदार स्वागत किया गया। सम्मान करने वालो में नितिन मांगलिक, राजीव माहेश्वरी, राका पाठक, राजेश बनवारी, दीपक पमनानी, जगदीश अग्रवाल, प्रशांत जैन, गुरप्रीत कौर, विवेक जैन, संदीप अग्रवाल, रुचिता गोयल, अंजू अग्रवाल, अजय चोपड़ा, राजकुमार टमोतिया, तालिब खान, डॉ प्रमोद पहारिया, सतविंदर कौर आदि उपस्थित थे। लायन एस॰के॰ पचनंदा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की
इस अवसर पर सभी अन्य क्लब्स के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, कैबिनेट मेंबर्स ने मिलजुलकर गीत, संगीत, नृत्य का आनंद लिया।
लायंस लीडर्स ने कहा कि जब इंसान मुसीबत में होता है तो सभी के दरवाजे बंद हो जाते है केवल पुलिस के दरवाजे खुले रहते है। अमन, चैन, भाईचारा , अपराध पर रोकथाम पुलिस की वजह से ही संभव हो पाता है। रैली, त्योहार या अन्य कोई आयोजन पूरे शहर में पुलिस ही पूरी मुस्तैदी से आमजन की सुरक्षा करती है। पुलिस का सम्मान इसीलिए भी क्योंकि अपनी व अपने परिवार की चिंता न करते हुए जनता की चिंता करते है। पूरे कोरोना काल मे पुलिस ने आमजन के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए दिन रात सड़को पर रहकर अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन किया। इस कार्यक्रम की सभी तैयारियां रीज़न चेयरपर्सन, जोन चेयरपर्सन ने मिलकर की ।कार्यक्रम का संचालन राजेश बाबू ने किया।
Rc Lion J S गुप्ता के कोरल रीजन द्वारा जॉन एडवाइजरी मीटिंग का आयोजन होटल रीजेंसी में Zc लाइन राजश्री वर्मा ,Zc लायन तालिब खान ,Zc लाइन डॉक्टर प्रमोद पहाड़िया द्वारा किया।
Zc लॉयन राजश्री वर्मा द्वारा रीजन कोरल के सभी क्लबों द्वारा अपने क्लब में की गई सर्विस गतिविधियां की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई कार्यक्रम में पीडीजी लायन नितिन मांगलिक मुख्य अतिथि के रूप में, एवं Guest of honors Rc Js Gupta जी उपस्थित थे
Service week चेयरमैन लाइन दीपक पमनानी, सर्विस एडवाइजर लाइन सुनील शर्मा जी सभी क्लबों से आए पदाधिकारी अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष एवं क्लब के सदस्य मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें