सीमा सुरक्षा बल के जाँबाजों ने मोटर साइकिल से हैरत अंगेज करतब दिखाकर किया रोमांचित

रविकांत दुबे AD News 24


आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में बायकर्स के “डेयर डेविल शो” और “डॉग शो” का हुआ आयोजन
ग्वालियर | 
    ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्राउंड में रविवार शाम तो स्टंट शहर के लोगों ने शायद ही ऐसे स्टंट कभी देखे हों। एक बाइक पर 16 फीट की सीढ़ी लगाकर टॉप पर बैठा था चालक, बाइक अपने आप चलती जा रही थी। इतना ही नहीं टर्न पर भी बाइकर्स हाइड से नीचे नहीं आया। यह तो एक दृश्य था। ऐसे कई स्टंट दिखाए गए जिसको देखने के बाद लोगों ने अपनी आंखों को एक बार जरुर मला, कहीं यह कोई फिल्म तो नहीं है। स्टंट की शुरूआत में ही बाइकर्स ने तेज रफ्तार में बाइक को दौड़ाते हुए आग से जलती रिंग के बीच से गाड़ी को ऐसे निकाल दिया मानो उसे आग से डर ही नहीं लगता हो। यह स्टंट कर रहे थे BSF के जांबाज जिनके नाम अभी तक 17 वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं। 34 बाइक पर सवार 52 सदस्यों का यह जांबाज दल पूरे देश में कई जगह अपने हुनर का प्रदर्शन कर चुका है। ग्वालियर में डेयर डेविल शो के बाद अगली कड़ी में प्रदेश के भोपाल और इंदौर में भी यह शो होने हैं। डेयर डेविल शो में आईजी BSF टेकनपुर जेएस ओबरॉय, जीवाज यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह,एसपी अमित सांघी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भाजपा की जिला बैठक: कई कार्यक्रमों को मनाने को लेकर हुई चर्चा

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  मगढ़। आज स्थानीय नवीन भाजपा कार्यालय में भाजपा की जिला बैठक संपन्न हुई, जिसमें संगठन पर्व व आगामी कार्...