दीनदयाल रसोई की थाली सफाई संरक्षकों के साथ बैठकर खाई
नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवायें देने के लिये चिकित्सकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की
ग्वालियर । नगर निगम ग्वालियर एवं इंडियन मेडीकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में निगम के स्वच्छता संरक्षकों और वाहन चालकों के लिए नि:शुल्क मल्टी स्पेशिलिटी मेडीकल परीक्षण शिविर का आयोजन प्रेस क्लब में किया गया। शिविर में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पहुँचकर चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के लिये उनको कोटि-कोटि धन्यवाद दिया।
निगम के कर्मचारियों के लिये आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में इंडियन मेडीकल एसोसिएशन के चिकित्सकों ने नि:शुल्क सेवायें देकर कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उनका उपचार भी किया। निगम के लगभग 500 कर्मचारियों ने शिविर में पहुँचकर स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ उठाया।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शिविर में पहुँचकर न केवल उत्साहवर्धन किया। बल्कि स्वयं अपनी आंखों की जांच भी शिविर में ही कराई। इसके साथ ही उन्होंने कर्मचारियों के लिये नगर निगम द्वारा की गई भोजन व्यवस्था को भी देखा और दीनदयाल रसोई के माध्यम से कर्मचारियों को दिए जा रहे भोजन का स्वाद भी स्वयं पैसे देकर थाली ली और सफाई संरक्षकों के साथ बैठकर भोजन का आनंद लिया।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने इस मौके पर नगर निगम द्वारा की गई पहल की प्रशंसा की और नगर निगम की ओर से सभी चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र भी भेंट किए। उन्होंने नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कान्याल से आग्रह किया कि इस प्रकार के शिविर निगम के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के लिये भी आयोजित किए जाएं। नगर निगम का अमला रात-दिन मैदान में रहकर स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण कार्य में अपनी सक्रिय भागीदारी से कार्य करता है। इनके स्वास्थ्य की चिंता करना भी हम सबकी जवाबदारी है।
नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कान्याल ने बताया कि इंडियन मेडीकल एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. प्रियवंदा भसीन के नेतृत्व में चिकित्सकों ने अपनी नि:शुल्क सेवायें देकर शिविर को सफल बनाया है। नगर निगम के कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। इस प्रकार के शिविर आगे भी आयोजित किए जायेंगे। उन्होंने मंत्री श्री तोमर को यह भी बताया कि शहर को स्वच्छता रैकिंग में अव्वल लाने के लिये भी शनिवार को निगम के सभी सफाई वाहनों की रैली भी आयोजित की गई है। स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता का माहौल बनाने के लिये निगम पूरी तन्मयता के साथ कार्य कर रहा है। स्वच्छता के कार्य में समाज के सभी वर्गों की भागीदारी हो, इसके भी प्रयास किए जा रहे हैं। नगर निगम आयुक्त श्री कान्याल ने सभी चिकित्सकों के प्रति धन्यवाद जाहिर किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें