भगवान श्रीराम के जीवन को जरूर सुने तथा मनन करें-पं केडी सोनकिया

नारायण विहार कॉलोनी में चल रही है श्री राम कथा

रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर।। जीवन को सार्थक बनाने के लिये आप सभी सनातन धर्म को जरूर अपनाये क्योंकि धर्म से ही आप संस्कार को समझ सकते हैं अपने माता-पिता का सम्मान लोगों के प्रति अपने व्यवहार को सही कर सकते हैं। आप सभी भगवान श्रीराम की कथा का जरूर सुने तथा मनन करें ताकि आप अपने जीवन को सार्थक बना सकें। सकारात्मक उर्जा के लिये धर्म से जुड़े रहना बेहद जरूरी है। आज कल की भाग दौड़ भरी जिन्दगी में कुछ समय आप सभी धर्मिक जीवन को जीने में जरूर दें। हम सभी देखते हैं, कि टैक्नालाॅजी के समय अब धर्म से युवा दूरी बनाते जा रहे हैं। धर्म व संस्कार अब केवल दिखावे तक ही सीमित हो गया है। हम सभी युवाओं से आवाहन करना चाहते हैं कि हम सभी धार्मिक पुस्तके व धर्म से जरूर जुड़े यह बात नारायण बिहार काॅलोनी में चल रही श्री सच्चिदानंद जी महाराज द्वारा सुनायी जा रही श्री रामकथा के अवसर पर कही। भगवान श्री राम चन्द्र जी के चरित्र के गुणगान की कथा को सुनाते हुए भागवताचार्य सच्चिदानंद जी महाराज ने बताया, कि भगवान श्री रामचंद्र जी के चरित्र को अगर कोई युवा 10 प्रतिषत भी अपना लेता है तो उसका जीवन सार्थक हो जाता है। 

यहाॅ उपस्थित समस्त श्रोतागण यह समझ ले कि हमे अपने बच्चों को रामायण कथा, महाभारत जैसे ग्रंथों से जोड़ना है ताकि उनके चरित्र में बड़ा बदलाव आ सके तथा अपने माता-पिता और अपने अग्रज के प्रति अपने व्यवहार में शालीनता को समाहित कर सकें। आपको बता दें कि श्रीराम कथा का भव्य आयोजन विगत 5 दिवस से नारायण बिहार काॅलोनी में लगातार भव्य रूप से किया जा रहा है जिसमें पारीक्षित काॅलोनी के निवासी श्रीकृष्ण व ममता जी है। कार्यक्रम के व्यवस्थापक व संयोजक राममोहन बरूआ बताते हैं, कि नारायण बिहार के नागरिकों युवाओं द्वारा लगातार यह मांग उठाई जा रही थी, कि नारायण बिहार में भगवान श्रीराम के चरित्र के भव्य श्रीराम कथा का आयोजन जरूर होना चाहिए। इसलिये आज जो यहाॅ पर श्री रामकथा का भव्य आयोजन हो रहा है उसमें यहाॅ के श्रद्धालुओं का विषेष योगदान का भक्तिरूपी रस समाहित है। इसके साथ ही व्यवस्थापक राममोहन बरूआ ने समस्त सहयोगियों का विषेष आभार करते हुये बताया, कि नारायण बिहार काॅलोनी के समस्त भक्तगणों का विषेष सहयोग प्राप्त हो रहा है, जिनमे गोविन्द, जीतू गुर्जर, बंटू गुर्जर, राधे गुर्जर, विषाल सिकरवार, भक्त शुभम जाटव, मोनू शर्मा, विनोद सिंह गुर्जर, बृजराज सिकरवार, टीूटू तोमर, लाला तोमर, बेटू, सुखदेव कुषवाह, सोनू पंडित, नीतिन शर्मा व अखतु गुर्जर प्रमुख रूप से है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

22 दिसंबर 2024, रविवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:11 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:28 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...