डेंगू रिस्पोंस टीम द्वारा दिया गया आशा,आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षण

 अजय अहिरवार AD News 24

हरकनपुरा । तेजी से फैल रही डेंगू मलेरिया जैसी जानलेवा बिमारी को देखते हुए प्रशासन द्वारा सख्ती दिखाते हुए स्वास्थ विभाग को आदेशित किया जा रहा है की डेंगू रेस्पोंस टीम गाँव -गाँव जा कर मलेरिया डेंगू की जाँच करे। आज शनिवार को ग्राम पंचायत हरकनपुरा मे पलेरा से डेंगू रेस्पोंस टीम द्वारा विजिट किया गया।जिसमे आशा,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,पंचायत स्टाफ को मलेरिया एवं डेंगू,चिकनगुनीया के बचाव हेतू जाँच सामग्री व बचाव के उपाय बताये गये,गाँव के एक दो घरो मे लार्वा का सर्वे किया गया।व आशाओ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को जाँच की जिम्मेदारी सौपी दी गई, इसके बाद सरपंच पति राजेन्द्र अहिरवार द्वारा पन्चनामा लिखकर बताया गया की गाँव मे किसी को कोई बीमारी नही है व सभी स्वस्थ है।सरपंच पति राजेन्द्र अहिरवार को गाँव मे मच्छर मारने हेतू छिड़कने वाली कीटनाशक टेमोफोस की दवा दी गई।इस कार्यक्रम के दौरान पलेरा डेंगू रेस्पोंस टीम,आशा,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,एम पी डब्ल्यू,पंचायत सरपंच पति उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

स्मृति शेष : राजनीति के नीलकंठ ' थे डॉ मनमोहन सिंह

  भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मन मोहन सिंह अपनी जीवन यात्रा पूरी कर अनंत यात्रा पर निकल गए। डॉ मन मोहन सिंह देश के 13  वे ऐसे प्रधानमंत्री...