ग्वालियर। महाराज बाड़ा स्थित धर्मपुरी मन्दिर श्री दादाजी धाम परमार्थ हॉस्पिटल में दशहरा के अवसर पर महामंडलेश्वर सन्त श्री दादाजी महाराज ने वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ राकेश गुप्ता एवं श्री राधाकृष्ण कारड़ा का शासकीय सेवा से सेवा निवृत्त होने पर सम्मान किया । इससे पूर्व महामंडलेश्वर सन्त श्री दादाजी महाराज ने नेत्र चिकित्सालय में माइक्रोस्कोप सहित अन्य चिकित्सा उपकरणों का पण्डित योगेश भट्ट के आचार्यत्व में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रोली-अक्षत लगाकर विधि विधान से पूजन किया,धूपदीप आरती के पश्चात परम्परागत नारियल बताशे का प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर पूज्य संत श्री दादाजी महाराज ने वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ राकेश गुप्ता को शासकीय सेवा से निवृत्त होने पर शॉल -श्री फल एवं स्मृति चिन्ह देकर उनके सफल कार्यकाल के लिए सम्मानित किया।इसके साथ ही परमार्थ चिकित्सालय में विशेष योगदान के लिए भारतीय रेलवे के सेवानिवृत्त अधिकारी श्री राधाकृष्ण कारड़ा एवं सिंधी समाज प्रमुख श्रीचन्द वलेचा का भी शॉल-श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।
श्री कारड़ा वर्तमान में परमार्थ चिकित्सालय के प्रबंधक भी हैं। साथ ही चिकित्सालय के सभी वरिष्ठ चिकित्सकों डॉ सुनील बुचके, डॉ हेमंत मोदी,डॉ राय, तथा सभी सेवाधरियो को भी आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन कमल उपाध्याय ने किया और डा राकेश गुप्ता जी के जीवन पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर श्री दयालदास जी, महेश मेडिकल,राजेश गर्ग,सुशील,वासदेव,कपूर जी,आदि उपस्थित थे।उल्लेखनीय है कि श्री दादाजी धाम परमार्थ चिकित्सालय में प्रति रविवार को संस्था द्वारा डॉ राकेश गुप्ता के निर्देशन में निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद के बिना टाँके के ऑपरेशन लैंस प्रत्यारोपण किये जाते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें