सभी प्रत्याशी आदर्श आचरण संहिता का अक्षरशः पालन करें: प्रेक्षक

प्रवेश  प्रजापति सागर संभाग हेड AD News 24

निवाड़ी।विधानसभा क्षेत्र-45 पृथ्वीपुर उप निर्वाचन-2021 हेतु नियुक्त सामान्य प्रेक्षक डॉ. अमित सैनी तथा व्यय प्रेक्षक श्री मजहर अकरम तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी की उपस्थिति में आज निवाड़ी जिले की विधानसभा क्षेत्र-45 पृथ्वीपुर उप निर्वाचन के राजनैतिक दलों/अभ्यर्थियों को उप निर्वाचन 2021 के संबंध में विस्तार से जानकारी देने के लिये बैठक आयोजित की गई। बैठक में अभ्यर्थियों/राजनैतिक दलों को निर्वाचन के दौरान क्या करें एवं क्या नहीं करें के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एसके अहिरवार, आरओ पृथ्वीपुर सुश्री अंकिता जैन संबंधित अधिकारी तथा राजनैतिक दलों के सदस्य/अभ्यर्थी उपस्थित रहे।

बैठक के प्रेक्षक ने बताया कि सभी प्रत्याशी आदर्श आचरण संहिता का अक्षरशः पालन करें। उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन कार्यालय एवं सभी अधिकारी आयोग के निर्देशानुसार अभ्यर्थियों को हर स्तर पर सहयोग करेंगे लेकिन नियम विरूद्ध कोई भी कार्य किया जायेगा तो उस पर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी शासकीय सेवक एवं अभ्यर्थी/राजनैतिक दल स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन में अपना योगदान दें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

12 जनवरी 2025, रविवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:16 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...