*कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्विस वीक कोऑर्डिनेटर लायन दीपक पमनानी द्वारा की गई, ध्वज वंदना का वाचन एवं राष्ट्रगान सर्विस वीक पीआरओ लायन रीना गांधी द्वारा किया गया सर्विस वीक अवार्ड नाइट कोऑर्डिनेटर लायन राजेश बनवारी एवं लायन जुबेर रहमान द्वारा ग्वालियर के तीनों रीजन के क्लब , सभी पदाधिकारियों को ,zcs, Rcs, सेवा सप्ताह मे भागीदारी देने वाले सभी लोगों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया सेवा सप्ताह कल्याणम की जनसंपर्क अधिकारी रीना गांधी ने बताया कि अवॉर्ड नाइट का मुख्य आकर्षण श्री महाअर्यमान ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं ग्वालियर जिले के SP अमित सांघी रहे जिन्होंने लॉयन के सभी कार्यों की तारीफ में कहा की, इससे ग्वालियर शहर को सेवा के क्षेत्र में नई दिशा प्रदान हुई है*।
श्री महाअर्यमान द्वारा ग्वालियर एवं मध्य प्रदेश के लिए अपना दृष्टिकोण लायंस क्लब के सामने रखते हुए बताया कि हमारे यहां आनेको पौराणिक एवं ऐतिहासिक धरोहर हैं। जिसे हमें अन्य देशों एवं राज्यों के लोगों सामने प्रस्तुत करना चाहिए
उन्हें हमारे ग्वालियर मैं बुला कर दिखाना चाहिए एवं टूरिज्म को बढ़ावा देना चाहिए ताकि हमारे शहर की संस्कृति एवं इतिहास के बारे में सभी लोग जान सके श्री सिंधिया ने ग्वालियर को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से कहा कि यह जिम्मेदारी केवल सरकार की नहीं बल्कि हम सभी लोगों की है जिसमें उन्होंने प्लास्टिक मुक्त प्रदेश एवं स्वच्छ प्रदेश पर जोर दिया और आशा जताई कि आगे भी इसी तरह से सेवाकार्य लायंस क्लब के सभी क्लबों द्वारा होते रहेंगे इस *सेवा सप्ताह के कोऑर्डिनेटर दीपक पमनानी की तारीफ लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लॉयन सुनील गोयल एवं PDG लायन नितिन मांगलिक जीने की एवं कहा कि यह सेवा सप्ताह अब तक का सर्वश्रेष्ठ सेवा सप्ताह कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति होगी इस *कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में जयपुर से पधारे व्हीडीजी लायन रोशन सिटी एवं एस वीडि जी लॉयन ओपी गग्गर ने भी शिरकत की एवं शानदार अवॉर्ड नाइट के लिए अवार्ड नाइट के कन्वीनर लॉयन राजेश बनवारी एवं लाइन जुबेर रहमान जी को ढेरों बधाई साथ ही पूरी सर्विस टीम को इंटरनेशनल प्रेसिडेंट की पिन देकर सम्मानित किया , उन्होंने सभी क्लब के प्रेजिडेंट एवं सदस्यों को अच्छे कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया वह उम्मीद जताई कि आगे भी इसी तरह से सभी लायंस क्लब अपने अपने क्षेत्र में एक से बढ़कर एक कार्य करेंगे
*मनोरंजन के लिए दिल्ली के एंजॉय ग्रुप ग् से वर्धमान ने बहुत ही शानदार संगीत की प्रस्तुति दी इसके साथ ही संगीत कला कुछ कलाकारों ने शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी*
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनील शर्मा राका पाठक जगदीश अग्रवाल प्रशांत जैन गुरप्रीत कौर संजीव नीगोतिया जे एस गुप्ता विवेक जैन संदीप अग्रवाल तालिब खान राजश्री वर्मा डॉ प्रमोद पहाड़िया राजकुमार तमोतिया रुचि गोयल सतविंदर कौर अजय चोपड़ा अंजू अग्रवाल जयप्रकाश सुखवानी शिव शंकर अग्रवाल प्रवीण गुप्ता ललित गांधी आदि सभी क्लबों से आए हुए पदाधिकारी अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष एवं लायन सदस्य उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें