रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर । केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेन्द्र कुमार ने मानसिक रूप से दिव्यांग बालिका अनन्या के साथ सेल्फी ली और कहा कि यह फोटो हम दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिखाएंगे। साथ ही उन्हें बतायेंगे कि ग्वालियर की यह बालिका आपसे मिलने का इंतजार कर रही है। केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार रविवार को ग्वालियर प्रवास के दौरान मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों के लिये संचालित विशेष विद्यालय “एहसास” में पढ़ रहे बच्चों और उनके परिजन से मुलाकात करने पहुंचे थे।
इस दौरान केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार को अनन्या की मां गीता ढ़ींगरा ने बताया कि आज जब अनन्या से स्कूल जाने के लिये कहा तो उसने इशारों इशारों में कहा कि संडे की छुट्टी के दिन स्कूल क्यों जाएं। जब हमने उसे जानकारी दी कि उससे मिलने दिल्ली से केन्द्रीय मंत्री आ रहे हैं तो उसने अपने तरीके से कहा कि क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी भी आ रहे हैं, तब हमने बताया कि नहीं केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार अपने स्कूल में आ रहे हैं। यह बात पता चलने पर केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार ने अनन्या के साथ सेल्फी ली और फोटो भी खिंचवाई और कहा कि यह फोटो हम दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री जी को दिखाएंगे। साथ ही कहा कि वर्ष 2022 में जब प्रधानमंत्री दिव्यांग स्टेडियम का उदघाटन करने आयेंगे, उस समय अनन्या को जरूर उनसे मिलाने की कोशिश करेंगे।
केन्द्रीय मंत्री ने मानसिक दिव्यांगों के विशेष स्कूल “एहसास” के बच्चों व उनके अभिभावकों के साथ काफी समय बिताया। साथ ही सम्पूर्ण परिसर का जायजा लेने के बाद यहां पर दिव्यांग बच्चों के लिये उपलब्ध कराई गई सुविधाओं व सेवाओं की सराहना की। इस अवसर पर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी व हरीश मेवाफरोश सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय राजीव सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
ग्वालियर प्रवास के दौरान केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार नशामुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित हुए कार्यक्रम में भी शामिल हुए। यह कार्यक्रम प्रतिज्ञा नशामुक्ति केन्द्र में आयोजित हुआ। इस अवसर पर उन्होंने सभी से नशे की बुराई को समाज से दूर करने में सहयोग देने का आहवान किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें