सोमवार, 18 अक्टूबर 2021

भांडेर में बरसात से फसलें हुई बर्बाद,सरकार मुआवजा दें - प्रभूदयाल जौहरे

ग्वालियर (भांडेर) । मप्र कंाग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश संयोजक प्रभूदयाल जौहरे के नेतृत्व में आज भांडेर क्षेत्र मे ंकिसानो, अभिभाषको ने कलेक्टर दतिया के नाम अनुविभागीय अधिकारी भंाडेर को ज्ञापन देते हुए कहा कि 17 एवं 18 अक्टूबर भांडेर विधानसभा क्षेत्र में भीषण वर्षा से किसानो की फसल बर्बाद हो गई है इन्हे तत्काल मुआवजा दिया जाना चाहिए।

मप्र कंाग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश संयोजक प्रभूदयाल जौहरे, बुद्ध सिंह एड, मंगल एड., जहिदउद्दीन सिद्धकी, माधुरी शरण भार्गव एड., गनपत शाक्य, चंन्द्रशेखर तिवारी, गयाप्रसाद पाल, अंकित यादव, निवेन्द्र कौरव ने कलेक्टर के नाम अनुविभागीय अधिकारी भांडेर को ज्ञापन देते हुए कहा कि भंाडेर क्षेत्र में किसानो की धान की फसल बर्बाद हो गई है, खड़ी धान की फसलें लेट गई है। जिससे किसानो केा अपूर्णनीय क्षति हुई है, जिला प्रशासन को तत्काल प्रभाव से मुआवजा देने की पहल करना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर रखने को लेकर संयुक्त मोर्चा की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए

  ग्वालियर 20 अप्रैल  । ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम करने तथा मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ग्वालियर में संविधान निर्माता स...