स्वच्छता अभियान चलाया गया लायंस सेवा सप्ताह के चौथे दिन


*लायंस इंटरनेशनल सेवा सप्ताह के  चौथे दिन पर रीजन ब्लू गोल्ड द्वारा  क्लीनेस ड्राइव( स्वच्छता अभियान)* कार्यक्रम *जरुआ डैम के नगर निगम पार्क* में इस कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल जी एवं विशिष्ट अतिथि हमारे प्रांत पाल* *सुनील गोयल जी विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल जी ,सर्विस वीक चेयरमैन दीपक पमनानी जी* उपस्थित थे


*लायंस क्लब अमृत की ओर से डेंटल किट* एवं अन्य सामान वितरित किया 

*लायंस क्लब ग्वालियर प्रियदर्शिनी द्वारा 500 लीटर की 5 पानी की टँकी,एवं गार्डन पाइप के बंडल ,बाड़े के हनुमानजी मंदिर, मोरार की मंदिर, श्रीनाथ जी के मंदिर, कैंसर हिल हनुमानजी के मंदिर, मालनपुर के हनुमानजी मंदिर* पर प्रदान किये गए।।

*लायंस क्लब मिड टाउन की ओर से फिनायल की बोतल सफाई कर्मियों* को दी गई 

*लायंस क्लब आर्यन ने  आत्मज्योति अंधा आश्रम गोले का मंदिर पर छात्रों को सेनेटरी पैड* वितरण किया ,अध्यक्ष लायंस किरण शाह सचिव लायंस डॉ मीरा जैन लायंस सुशीला तलुजा मौजूद थी

*लायंस क्लब क्वीन से गर्ल्स गवर्नमेंट टेक्निकल हाई स्कूल में सैनिटरी पैड का वितरण साथ ही स्वच्छता के ऊपर डॉ अनुराधा जी ने बच्चियों को सेमिनार* द्वारा जानकारी दी

*लायंस क्लब ग्वालियर दिशा द्वारा सेंट्रल जेल में बंदी छोड़ कार्यक्रम के तहत जेल के तीन कैदियों को जेल से रिहाई कराई* *जिनकी सजा पूरी हो गई थी पर उनकी जुर्माने की राशि जमा न होने पर उन्हें रिहा नहीं किया जा रहा था जिनमें से एक महिला कैदी कीर्ति, दो पुरुष कैदी नाम बैजू और रोहित ,लायंस क्लब दिशा के सहयोग से इस नेक कार्य मैं  इन कैदियों की रिहाई कराई* गई

*लायंस क्लब ग्वालियर आस्था द्वारा क्लीनेस ड्राइव( स्वच्छता अभियान) के तहत मेला ग्राउंड के पीछे श्री दर्शन सिंह द्वार त्रिमूर्ति नगर गोले का मंदिर की स्थिति जगह को साफ कराया गया*

इन सभी कार्यक्रमों में डिस्टिक गवर्नर लायन सुनील गोयल डिस्टिक सेक्रेट्री राका पाठक जी PRO प्रशांत जैन जी , कोऑर्डिनेटर दीपक पमनानी जी राजेश बनवारी जी  RC संदीप अग्रवाल जी ,, Rc लायन जय एस गुप्ता लाइन गुरप्रीत कौर, लाइन समीर अग्रवाल ,ZC रुचिता गोयल जी,लायन  सुधीर वाजपेई ,लायन किरण वाजपेई ,लायन जुबेर रहमान , लायन मनीष बांदेल अध्यक्ष दिशा लायन विमल सिंगल अन्य क्लब से पधारे हुए अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष के द्वारा सेवा का कार्य किया गया लॉयन बंधुओं ने पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई

*डिस्ट्रिक्ट के लायंस क्लब डबरा द्वारा आज बालिकाओं को सेनेटरी पैड वितरण का कार्यक्रम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डबरा में दोपहर 2:00 बजे से आयोजित किया गया इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर विभा कुरेले के द्वारा अपने उद्बोधन में बालिकाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक एवं गुड टच एवं बेड टच के बारे में बताया गया तथा बालिकाओं को 800 पैड का वितरण* किया गया इस कार्यक्रम की कार्यक्रम संयोजक लाइनेड सुनीती गुप्ता सीमा खर्द  दीपाली आहूजा क्लब अध्यक्ष सतीश आहूजा शैलेंद गुप्ता  महेश हबलानी अशोक गर्ग राजेंद्र बेरिया वृंदावन कोरी भरत श्रीवास्तव आदि सदस्य उपस्थित थे

*कल 6 अक्टूबर सेवा सप्ताह के पांचवें दिन सेनेटरी पैड डिस्ट्रीब्यूशन रीजन ब्लू गोल्ड एवं रीजन क्रिस्टल द्वारा महारानी लक्ष्मी बाई गर्ल्स हाई सेकेंडरी स्कूल मुरार* में दोपहर *1:00 बजे आयोजित* किया जाएगा 
साथ ही विभिन्न क्लबों द्वारा विभिन्न स्कूलों में आयोजित* किया जाएगा*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...