कैट ने व्यापारियों को डिजिटल आजादी दिलाने सांसद विवेक शेजवलकर को दिया ज्ञापन



 ग्वालियर । कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) देशभर में व्यापारियों को ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा बर्बाद किये जाने को लेकर भारत सरकार से मांग कर रही है कि इन विरोधी ई-कॉमर्स कंपनियों पर सरकार सख्ती से नियम लागू करे, जिससे भारतीय व्यापार डिजिटल आजादी को प्राप्त कर सके ।

कैट मध्यप्रदेश के महामंत्री मुकेश अग्रवाल ने प्रदेश और जिले के पदाधिकारियों के साथ मिलकर भारत के प्रधानमंत्री एवं वित्तमंत्री के नाम से ज्ञापन ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री विवेक नारायन शेजवलकर के निवास पर दोपहर 1.00 बजे कैट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक गोयल, उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश अग्रवाल, प्रदेश सचिव राजू कुकरेजा, महेश गर्ग, राजीव चडढा प्रदेश संयुक्त सचिव श्रीमती साधना शाडिल्य, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोज चौरसिया, जिला अध्यक्ष रवि गुप्ता,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती कविता जैन, विवेक जैन, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती रीनागांधी, श्रीमती बबिता डाबर आदि ने उपस्थित होकर ज्ञापन सौपा।
उल्लेखनीय है कि 8 अक्टूबर को कैट ने देशभर में सांसद, विधायक और मंत्रियों को ज्ञापन देकर भारतीय बाजार को बचाने का आग्रह किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

पूर्व प्रधानमंत्री का अंतिम संस्कार विवाद सरदार की नहीं, सरकार की मिटटी पलीद

  देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मन मोहन सिंह अपनी जीवन यात्रा के पूर्ण होने के बाद भी मौन ही रहे,उनके अंतिम   संस्कार स्थल को लेकर देश की सरक...