ग्राम खेड़ी रायमल में मुक्तिधाम के लिए जगह आवंटित : पुलिया निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश

 रविकांत दुबे AD News 24

कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम दल के साथ पहुँचे गाँव

ग्वालियर |   जिले के डबरा विकास खण्ड के ग्राम खेड़ी रायमल में कथित रूप से नदी के पानी के बीच होकर मुक्तिधाम पहुँचने संबंधी खबर के बारे में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम ने मौके पर एसडीएम डबरा श्री प्रदीप कुमार शर्मा के नेतृत्व में राजस्व अधिकारियों की टीम भेजकर वस्तुस्थिति का पता लगाया है। इस टीम ने सोमवार को गाँव मे पहुँचकर ग्रामीणों से चर्चा की और वास्तविकता जानी।

   मौका मुआयना करने के बाद एसडीएम डबरा श्री प्रदीप कुमार ने बताया कि खेड़ी रायमल गाँव के लोगों की मुख्य माँग नोन नदी पर पुल- रपटा का निर्माण कराने की है, जिससे नदी भरी होने पर भी वे उस पार स्थित अपनी जमीन पर पहुँच सकें। उन्होंने बताया खेड़ी रायमल ग्राम पंचायत द्वारा ग्रामवासियों की सहमति से वर्ष-2011 में नदी पार मुक्तिधाम का निर्माण कराया गया था। नदी में पानी होने पर गाँव के समीप स्थित अस्थाई श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किए जाते हैं। अतः स्पष्ट है कि नदी भरी होने पर शव की अंतिम क्रिया के लिए नदी पार करने की कोई मजबूरी नहीं है।

   एसडीएम श्री प्रदीप कुमार ने बताया कि खेड़ी रायमल गाँव में एक और मुक्तिधाम का निर्माण कराने के लिए लगभग 0.21 हैक्टेयर जमीन आरक्षित कर उसका कब्जा ग्राम पंचायत को दिला दिया गया है। साथ ही जनपद पंचायत डबरा द्वारा इस जमीन पर मुक्तिधाम बनवाने की कार्यवाही की जा रही है।

   कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने खेड़ी रायमल गाँव के समीप नोन नदी पर रपटा निर्माण के लिए एस्टीमेट तैयार कर स्वीकृति के लिए भोपाल भेजने के निर्देश कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को दिए हैं। उन्होंने इस काम को गंभीरता से और प्राथमिकता के साथ अंजाम देने की हिदायत दी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...