शुक्रवार को हुई कार्यपरिषद की विशेष बैठक
रविकांत दुबे AD News 24
जेयू के टंडन हॉल में शुक्रवार को कार्यपरिषद की विशेष बैठक हुई। कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में हुई बैठक में कुलाधिसचिव प्रो. उमेश होलानी, उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक डॉ. एमआर कौशल, कार्यपरिषद सदस्य प्रो. पीके तिवारी, प्रो. मुकुल तैलंग, डॉ. संजय कुलश्रेष्ठ, प्रो. एसके शुक्ला, डॉ. दयाराम राहुल, डॉ. रमा त्यागी, डॉ. विवेक भदौरिया, डॉ. मनेंद्र सिंह सोलंकी, डॉ. शिवेंद्र सिंह राठौड़, वीरेंद्र गुर्जर, डॉ. संगीता चौहान, सेवंती भगत सहित सचिव के तौर पर कुलसचिव डॉ. सुशील मंडेरिया मौजूद रहे। अनूप अग्रवाल और डॉ. ओपी मिश्रा ऑनलाइन मौजूद रहे।
बैठक में जेयू में कार्यरत वेतनभोगियों/ 89 दिवस कर्मचारियों को स्थायीकर्मी घोषित किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। इनमें 27 अकुशल और चार कुशल कर्मचारी शामिल हैं।
बैठक में प्रो. आरजे राव के पिता स्व. आरएम जया राव के नाम से एमएससी जीवविज्ञान विषय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं को स्वर्ण पदक संस्थित किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। -
- मीटिंग में जेयू में विद्या संबंधी योजना तथा मूल्यांकन बोर्ड की विशेष बैठक के मेडिकल संस्थान से संबंधित प्रकरण पर भी अनुमोदन किया गया। इस पर सभी कार्यपरिषद सदस्यों ने अपना अभिमत भी रखा|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें