रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर । शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा के मुख्यातिथ्य एवं कांग्रेस के सद्भावना प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विष्णूकांत शर्मा की अध्यक्षता मे सद्भावना प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि संस्कार से सद्भावना मिलती है और सद्भावना से भाईचारा कायम रहता है, सद्भावना प्रकोष्ठ ग्वालियर महानगर में सद्भावना कायम रखने के लिए निरंतर प्रयास करते रहे, कुछ विघ्नकर्ता सद्भाव को अपने राजनैतिक फायदे के लिए बिगाड़ना चाहते हे, इस शहर की परंपरा और विरासत भाईचारे की रही है और आगे भी यह कायम रहना चाहिए।
सद्भावना प्रकेाष्ठ के जिला अध्यक्ष विष्णूकांत शर्मा ने कहा कि सद्भावना प्रकोष्ठ का हर एक कार्यकर्ता धर्मनिरपेक्षता के मूलमंत्र को लेकर गली मोहल्लो और क्षेत्र में हिंदू मुस्लिम सिख इसाई की एकता केा और मजबूत करेगा, कांग्रेस का जो सिद्धांत ओर नीति है उसके अनुरूप सद्भावना कायम रखने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जांऐग, भाईचारे की भावना बनी रहे इसके लिए समर्पित रहेंगे, क्योंकि यह देश सभी वर्गो सभी धर्मो केा साथ रखने का संदेश देता है। सद्भावना प्रकोष्ठ में युवा और छात्रो की टीम बनाकर कार्य करेंगे।
बैठक में कामरान कुरेशी, संजीव दीक्षित, धर्मेन्द्र मोर्य, गोकुल राजपूत, हरीश तौमर, राहुल शर्मा, सुमित राठौर, धीरज परिहार, विकास ठाकुर, दीपक गोस्वामी, वंश अग्रवाल, अभी यादव, दीपक शर्मा, अजय सिंह भदोरिया, मृदुल पांडे, जुगल अरोरा, रामप्रकाश रसनालिया, राजेश कुमार जादौन, राशिद उस्मानी, रामवीर सिंह, सुरेन्द्र कुमार, दीपेन्द्र सिंह राजावत, हरिओम बघेल, रवि चोपड़ा, माधव सिंह परिहार, रामसेवक शर्मा, रविन्द्र उपाध्याय, अनीश खान, महेन्द्र अग्रवाल, अनवर खान, उत्कर्श सिंह, लक्ष्मीनारायण, गुलशन भीलवाड़ा, आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें