लॉयन सेवा सप्ताह : विभिन्न क्लबों ने स्कूलों में सैनिटरी पैड्स का डिस्ट्रीब्यूशन किया

     

रीजन ब्लू गोल्ड और रीजन क्रिस्टल द्वारा सेनेटuरी पैड का डिस्ट्रीब्यूशन का कार्यक्रम रानी लक्ष्मीबाई हाई सेकेंडरी स्कूल मुरार* में आयोजित किया गया जिसमें *मुख्य अतिथि के रुप में मुख्य अतिथि मिसेज शिविका सिंह सुपरमॉडल वर्ल्ड वाइड 2021 विशिष्ट अतिथि के रूप में गेस्ट ऑफ ऑनर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सुनील गोयल जी उपस्थित थे* *लायंस क्लब ग्वालियर मैन और लायंस क्लब ग्वालियर प्रियदर्शनी* द्वारा इस कार्यक्रम को होस्ट किया गया स्कूल की बच्चियों को *800 सैनिटरी पैड्स का दोनों क्लबों द्वारा डिस्ट्रीब्यूशन* किया गया अध्यक्ष लायन जगदीश मित्तल जी द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई साथ ही सचिव लायन नरेंद्र अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया,l

*रीजन कोरल के लायंस क्लब ग्वालियर क्लासिक और लायंस क्लब नॉर्थ द्वारा शासकीय कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल थाटीपुर मैं  600 सैनिटरी पैड्स का वितरण बच्चियों को किया गया साथ ही बच्चियों को जानकारी भी दी गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डिस्टिक गवर्नर लायन सुनील गोयल जी ने बच्चों को अपने लक्ष्य को कैसे हासिल करें यह बताया और बच्चियों का उत्साहवर्धन किया क्लब अध्यक्ष लाइन जगदीश अग्रवाल द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया साथी सचिव रश्मि शिंदे* द्वारा आभार प्रकट किया गयाl

*लायंस क्लब ग्वालियर शाइन एवं लायंस क्लब ग्वालियर क्वीन की तरफ़ से आज के सैनिटरी पैड्स डिस्ट्रीब्यूशन की सर्विस वीक के तहत शासकीय कन्या उच्चतर हाई स्कूल मै कक्षा पाँच एवं छः की क़रीब 70 छात्राओं को सेनेटरी पैड का डिस्ट्रीब्यूशन* किया गया *कार्यक्रम में डॉक्टर अनुराधा शर्मा जी ने छात्राओं को शारीरिक सफ़ाई* *के बारे में बहूत ही महत्वपूर्ण जानकारियां दीं इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि DG लाइन सुनील गोयल जी रहेl

*लायंस क्लब आर्यन द्वारा आत्मज्योति अंधा आश्रम में बालिकाओं को स्वल्पाहार वितरित किया* गया बालिकाओं के बातचीत करके पता चला कि वे हायर एजुकेशन की पढ़ाई कर रही है साथ में डांस गाना बजाना आधी कला में भी पारंगत हो रही है भविष्य में जो भी सेवा बालिकाओं की जरूरत के अनुसार होगी आर्यन क्लब सहायता करेगा *सेवा सप्ताह कोऑर्डिनेटर   लायंस दीपक पमनानी क्लब अध्यक्ष किरण शाह सचिव लाइन मीरा जैन लॉयन सुशीला तनुजा उपस्थित रहेl

*लायंस क्लब ग्वालियर आस्था द्वारा संस्कार आवासीय बालग्रह उरवाई गेट पर और लायंस क्लब ग्वालियर एक्सीलेंसी द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र* धोली बुआ के सेनेटरी पैड का वितरण किया हैl

कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी लायन राका पाठक सर्विस वीक एडवाइजर्स सुनील शर्माजी, सर्विस वीक पीआरओ लायन रीना गांधी Rc, लायन संदीप अग्रवाल ,लायन गुरप्रीत कौर जी, Zc लायन रुचिता गोयल ,Zc, सतविंदर जी ,लायन  हिमेश दंडौतिया, जेडसी अजय चोपड़ा लाइन प्रशांत बाजपाई सेक्रेटरी नरेंद्र अग्रवाल  ट्रेजर दीपेंद्र दुबे , क्लब क्लासिक से लायन ललित गांधी, लाइन अभिषेक जैन लायन अमित श्रीवास्तव, लायन कल्पना अग्रवाल लाइन मीरा अग्रवाल, लायन निशा लायन लायन सुभाष अग्रवाल लायन रज्जाक इसबा खान ,प्रियदर्शनी क्लब से सचिव सुमन मदान कोषाध्यक्ष दीपिका जैन, लेडीज क्लब से लायन उषा सिकरवार, तेजस्विनी क्लब से लाइन प्रियंका जैन ,लायन मधु खंडूजा , क्वीन क्लब से लॉयन नीरज जैन , शाइन क्लब से लाइन रश्मि खंडेलवाल गालव क्लब से लायन एसके पचंनंदा , विभिन्न क्लबों के अध्यक्ष और सेक्रेटरी विभिन्न स्थानों पर उपस्थित हुए

*कल 7 अक्टूबर Specially Disabled Day पर रिजन कोरल के लायंस क्लब ग्वालियर समर्पण द्वारा उड़ान के नाम से स्पेशली एबल्ड चाइल्ड का फैशन एंड टैलेंट शो आयोजित* *ग्रैंड पैलेस मेला ग्राउंड* मैं किया जा रहा है l कुछ क्लब द्वारा सेवा गतिविधियां विभिन्न स्थानों पर स्पेशली एबल्ड लोगों के लिए की जाएंगी*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...