भागर्व समाज की जनगणना करांए, भवन निर्माण करांए -भरत शर्मा -


ग्वालियर । भार्गव (भृगु) ब्राहमण समाज के समाज सेवी भरत शर्मा ने आज भार्गव समाज के नवनिवार्चित पदाधिकारीयों को बधाई देते हुए कहा कि निवार्चित पदाधिकारी समाज की भलाई के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में समाज के लोगो केा आगे लाने का प्रयास किया जाना चाहिए।

भार्गव (भृगु) ब्राहमण समाज के समाज सेवी भरत शर्मा ने आज भार्गव समाज के निवार्चित पदाधिकारीयों को सुझाव देते हुए कहा कि समाज के पूर्व अध्यक्षो ने अपने कठिन परिश्रम से जिसंी मार्ग स्थित भृगु भार्गव भवन का निर्माण कराया था जो दुर्दशा का शिकार हो गया है, निर्वाचित पदाधिकारी इस भवन का पुर्ननिर्माण कराए जिससे समाजबंधु भवन में आ सके, अभितक भार्गव समाज के समाजसेविंयो को एक जगह एकत्रित होने के लिए स्थान नही है।

 

भार्गव (भृगु) ब्राहमण समाज के समाज सेवी भरत शर्मा ने आज कहा कि समाज के पदाधिकारियों केा भगवान परशुराम जी के मंदिर का निर्माण कराया जाना चाहिए, जिससे भगवान परशुराम जी के प्रतिवर्ष होने वाले जयंती कार्यक्रम में समाज की भागीदारी अधिक हो सके, साथ ही ब्राहांम्ण में ज्योतिष के निर्माता महाऋि भृगु जी जयंती उत्सव भी मनाना चाहिए।

भार्गव (भृगु) ब्राहमण समाज के समाज सेवी भरत शर्मा ने आज नवनिवार्चित पदाधिकारीयों को सुझाव देते हुए कहा कि ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र में भार्गव समाज के मतदातां निर्णायक भूमिका में है, करैरा, नरवर, पंच महल (डबरा,भितरवार) एवं ग्वालियर महानगर की तीनो विधानसभांओ में भार्गव समाज के अनेक समाजसेवी निवास करते है, समाज की जनगणना न होने के कारण समाज से जुड़ने से दूर रहे हे, समाज की निवार्चित कार्यकारिणी भार्गव समाज की जनगणना करांए और समाज से जोड़ने की पहल करें और प्रतिवर्ष भार्गव समाज द्वारा सामुहिक विवाह समारोह होना चाहिए, दहेज प्रथा प्रतिबंध लगाना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...