सीकर/जीणमाता.बीजेपी नेता और पीलीभीत सांसद वरुण गांधी मंगलवार को राजस्थान के सीकर जिले में स्थित जीणमाता धाम पहुंचे। उनके अचानक से मंदिर आने पहुंचने के बाद सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज है।
करीब साढ़े 11 बजे अपने तीन साथियों सहित शक्तिपीठ जीणधाम पहुंचे
जानकारी के अनुसार यहां उन्होंने मां जीण भवानी की पूजा अर्चना की। सुबह करीब साढ़े 11 बजे अपने तीन साथियों सहित शक्तिपीठ जीणधाम पहुंचे । सांसद वरुण गांधी को भवानीशंकर व मुकेश पुजारी ने पूजा अर्चना करा कर दुपट्टा ओढ़ाया। इस दौरान उन्होंने विशेष संकल्प के लिए चढ़ाया जाने वाला नारियल माता को अर्पित किया। उन्होंने मंदिर परिसर में बने भंवर माता व हर्षनाथ भैरव की भी दर्शन किए।
मीडिया से किया किनारा
उल्लेखनीय है कि गांधी के जीण माता मंदिर पहुंचते ही उनके निजी सुरक्षा कर्मियों ने सभी को फोटो खींचने से मना कर दिया। फोटो खींच रहे मीडियाकर्मियों व अन्य लोगों को खुद वरूण गांधी ने भी इन्कार कर दिया। जब उन्हे मीडिया के पहुंचने की भनक लगी तो वे लगी तो तुरंत गाड़ी में बैठ कर 10 मिनट में ही मंदिर से रवाना हो गए।
गुपचुप पहुंचने के बाद चर्चाएं तेज
वरुण गांधी के गुपचुप में आकर पूजा कर मनौती मांगने को लेकर अलग- अलग बातें शुरू हो गई है। जानकारी मिली है कि गांधी मंदिर से जल्दी निकलना चाह रहे थे, लेकिन क्योंकि मंदिर के पुजारियों ने उनसे ट्रस्ट कार्यालय पहुंचने का विशेष आग्रह किया। इस पर गांधी मंदिर ट्रस्ट के कार्यालय पहुंचे। हालांकि फिर भी वे जल्द से जल्द यहां से रवाना हो गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें