चलने में असमर्थ पिंक्सी को अधिकारियों ने उनके वाहन पर ही प्रदान किया राजीव आवास योजना का पट्टा "खुशियों की दास्तां "

नगर निगम ग्वालियर की सम्पदा शाखा के अधिकारियों द्वारा दिव्यांग कुमारी पिंक्सी भदौरिया पुत्री श्री रविन्द्र सिंह भदौरिया जो कि चलने फिरने में असमर्थ थीं, उनको कार्यालय के बाहर उनके वाहन पर ही उन्हें पटटा प्रदान किया गया। इसके साथ ही श्री विकास पुत्र श्री चोखेलाल एवं श्रीमती राधादेवी पत्नी श्री सुनील को राजीव आवास योजना के तहत पट्टा प्रदान किया गया।
   नोडल अधिकारी सम्पदा शाखा श्री अरविन्द्र चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि निगमायुक्त श्री किशोर कान्याल द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में सम्पदा शाखा द्वारा शाखा में लंबित आवास आदि के सभी प्रकरणों का नियमानुसार निराकरण किया जा रहा है। आवेदक दिव्यांग कुमारी पिंक्सी भदौरिया पुत्री श्री रविन्द्र सिंह भदौरिया, श्री विकास पुत्र श्री चोखेलाल एवं श्रीमती राधादेवी पत्नी श्री सुनील द्वारा राजीव आवास योजना के अंतर्गत आवास के लिए आवेदन दिया गया था, जिसके चलते आज गुरुवार को दिव्यांग कुमारी पिंक्सी भदौरिया पुत्री श्री रविन्द्र सिंह भदौरिया को महलगांव पैकेज में भवन क्रमांक एम एस -12 का पटटा प्रदान किया गया।
   इसके साथ ही  श्री विकास पुत्र श्री चोखेलाल को शर्मा फार्म नम्बर 2 पर आवास क्रमांक सी एफ-11 एवं श्रीमती राधादेवी पत्नी श्री सुनील को राजीव आवास योजना के अंतर्गत महलगांव पैकेज में भवन क्रमांक एम एस -02 आवास का पटटा शाखा प्रभारी श्री सुरेन्द्र जैन द्वारा प्रदान किया गया।

मधु सोलापुरकर

सहायक संचालक, ग्वालियर
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बम्होरी कला में अखंड रामायण पाठ का हुआ आयोजन

  भक्ति में मग्न हुए लोग  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़:- जनपद पंचायत पलेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत बम्होरी कला में जगदीश प्रसाद ...