रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर l "वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान" की ग्वालियर शाखा का आज पुनर्गठन किया गया नई टीम की घोषणा करते हुए संस्थापक अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र जैन ने पिछली कार्यकारिणी के कार्यों-प्रयासों की प्रशंसा करते हुए नवगठित कार्यकारिणी के नेतृत्व में संस्थान के और अधिक मजबूत एवं विस्तृत होने का विश्वास व्यक्त किया । संस्थान के महामंत्री श्री संजय भार्गव ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का मोतियों की माला पहनाकर स्वागत किया । सभी उपस्थित सदस्यों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं ।
आगामी दो वर्षों के लिए नवगठित कार्यकारिणी
1- *संरक्षक* श्री आर एस कुशवाह
2- *सलाहकार* श्री यासीन मंसूरी
3- *संयोजक* श्री हरेन्द्र सिंह जादौन
4- *सह_संयोजक* श्री रामधुन सिंह नरवरिया
5- *उप_संयोजक* श्री राजेन्द्र सिंह यादव
6- *मंत्री* श्री कमल किशोर पटेल
7- *संयुक्त_मंत्री* श्री सुरेश सिंह सिकरवार एवं श्री सुदीप कटारे
8- *उपमंत्री* श्री कमल सिंह राजावत एवं श्री मनोज अरोरा
9- *कोषाध्यक्ष* श्री हरिसिंह नरवरिया
10- *संगठन_मंत्री* श्री रघुनाथ सिंह तोमर
11- *मीडिया_प्रभारी* पं. के के तिवारी
12- *कार्यालय_प्रभारी* श्री शम्भूदयाल शर्मा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें