वर्तमान सरकार में जनहित के किसी भी काम में देरी नहीं होती – केन्द्रीय मंत्री तोमर

केन्द्रीय मंत्री  के मुख्य आतिथ्य में सेवा-संकल्प पखवाड़े का समापन, 71 हजार पौधे रोपे और ग्रामीणों को सब्जियों के बीज वितरित किए

ग्वालियर | प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मुरैना व श्योपुर जिले में मनाए जा रहे सेवा संकल्प पखवाड़े का समापन समारोह केन्द्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में हुआ। केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर नईदिल्ली से वर्चुअल इस कार्यक्रम से जुड़े।  सेवा संकल्प पखवाड़े का समापन मुरैना व श्योपुर जिले में 71 हजार फलदार पौधों का रोपण व सब्जियों के बीज वितरण के साथ हुआ।

   इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार में जनहित के किसी भी काम में कभी देरी नहीं होती। चाहे वह कोरोना से बचाव के लिये वैक्सीनेशन की बात हो या देशभर में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करना हो। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के बैंक खातों में राशि पहुँचाना हो व उज्ज्वला योजना से योजना का लाभ जरूरतमंदों को दिलाना हो या स्वच्छ भारत मिशन के काम हों या फिर स्वामित्व योजना द्वारा ग्रामीण आबादी को उनके घर का मालिकाना हक प्रदान करना हो। जनता की भलाई से जुड़े ये सभी काम त्वरित गति से और पारदर्शितापूर्वक अंजाम दिए जा रहे हैं। कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजनता तक सीधे पहुँच रहा है।

नैनो यूरिया का ड्रोन द्वारा कराएँ छिड़काव

    केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने इस अवसर पर मुरैना व श्योपुर जिलों के कलेक्टर्स से कहा कि इफको द्वारा विकसित नैनो यूरिया का ड्रोन द्वारा खेतों में छिड़काव कराएँ, इससे पर्यावरण की रक्षा के साथ-साथ पानी की भी बचत होगी। साथ ही खेती की लागत कम आएगी व मिट्टी की गुणवत्ता बेहतर होने से उत्पादकता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि बीज वितरण का उद्देश्य यह है कि ग्रामीण अपने निवास के आस-पास ही जैविक सब्जियां उगा सकें, जिससे उन्हें भोजन में पोषक तत्व मिलें।

10 हजार नए एफपीओ और एक लाख करोड़ का कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड

    सेवा संकल्प पखवाड़े के समापन समारोह को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि भारत सरकार ने खेती किसानी को बढ़ावा देने के लिये अनेक ठोस उपाय किए हैं। सरकार द्वारा 10 हजार नए एफपीओ भी बनाए जा रहे हैं, जिनके माध्यम से किसान मिलजुलकर खेती करेंगे, तो उन्हें काफी सुविधायें मिलेंगीं व लाभ भी अधिक होगा। श्री तोमर ने केन्द्र सरकार द्वारा शुरू किए गए एक लाख करोड़ रूपए के कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड का भी अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील किसानों से की। साथ ही कहा कि बागवानी के लिये ग्वालियर में केन्द्रीय बोर्ड का क्षेत्रीय कार्यालय खुलने से किसानों को काफी सुविधा होगी। वहीं नूराबाद में इजराइल के सहयोग से बागवानी का उत्कृष्टता केन्द्र स्थापित किया जा रहा है। केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि ग्वालियर व मुरैना जिले कृषि की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। साथ ही जनप्रतिनिधियों का आह्वान किया कि वे योजनाओं का लाभ दिलाकर किसानों की मदद करें। उन्होंने कहा खेती की लागत कम करने और आय बढ़ाने के लिए किसान महँगी फसलों को अपनाएँ और तकनीक से जुड़कर उन्नत खेती करें।

समापन समारोह में इनकी रही मौजूदगी

    विधायक जौरा श्री सूबेदार सिंह रजौधा, विधायक अम्बाह श्री कमलेश जाटव, पूर्व मंत्री श्री मुंशीलाल व पूर्व राज्य मंत्री श्री गिर्राज डण्डौतिया, जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की अध्यक्ष श्रीमती गीता हरषाना और मुरैना भाजपा जिला अध्यक्ष श्री योगेश पाल गुप्ता व श्योपुर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जाट  सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और इफको के सीएमडी श्री यूएस अवस्थी ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

   कार्यक्रम के अंत में केन्द्रीय मंत्री  तोमर सहित सभी लोगों ने सबलगढ़ निवासी पूर्व विधायक श्री अजीत दीक्षित के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित की।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को सत्ता तक पहुंचा दिया ,लेकिन...