उत्तरमध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रमोदकुमार को चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने सोंपा ज्ञापन

चेम्बर ऑफ कॉमर्स में पधारने का भी दिया आमंत्रण



प्रत्येक ट्रेन में MST ओर सीनियर सिटीजन को पूर्व की भांति मिले सुविधाएं MPCCI ने रखा प्रमुख रूप से 

आज के प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष विजय गोयल सयुंक्त अध्यक्ष प्रशांत गंगवाल उपाधयक्ष पारस जैन मानसेवी सचिव डॉ प्रवीण अग्रवाल कोषाध्यक्ष वसंत अग्रवाल के साथ MPCCI की रेलवे उपसमिति के सयोंजक कैलाश लहारिया चेम्बर की ओर से DRUCC सदस्य सुनील गर्ग (बबलू) SRUCC सदस्य दीपक जैसवानी उपस्तिथ थे

MPCCI द्वारा दिये गए ज्ञापन में इसके अतिरिक्त निम्न बिन्दुयो पर महाप्रबंधक का ध्यान आकर्षित कराया

# बिरलानगर रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण किया जाए एवं जो ट्रेन प्लेटफॉर्म रिक्त न होने के अभाव में ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर नहीं रुक पा रहीं है, उन्हें बिड़ला नगर अथवा सिथौली स्टेशन पर रोका जाए

# प्लेटफॉर्म नं.-4 से सीधे प्लेटफॉर्म पर प्रवेश प्रारंभ किया जाए 

# रायरू, माल गोदाम पर पीने के पानी, शेड का उचित रखरखाव, ट्रांसफार्मर एवं पुलिस चौकी कैंटीन ओर सुलभ कॉम्प्लेक्स की स्थापना की जाए

# ग्वालियर-रतलाम एवं भिण्ड-रतलाम एक्सप्रेस के समय को रिब्यू कर, गति बढ़ाई जाए 

# मुम्बई राजधानी एक्सप्रेस (01222/01221) में आपातकालीन कोटा उपलब्ध कराया जाए

# ZRUCC  में संस्था को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाए 

# सर्कुलेटिंग एरिया (प्लेटफॉर्म नं.-4) का सौंदर्यीकरण किया जाए

# ग्वालियर-अहमदाबाद एक्सप्रेस को ग्वालियर से प्रतिदिन संचालित किया जाए

# ग्वालियर-पुणे-दौंड एक्सप्रेस की गति बढ़ाई जाए एवं प्रतिदिन संचालित किया जाए

# नेरोगेज ट्रेन की पटरी की भूमि पर ग्वालियर रेलवे स्टेशन से मोतीझील रेलवे स्टेशन तक लोकल ट्रेन चलाई जाए 

# ग्वालियर रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण में स्टेशन बजरिया के दुकानदारों के हितों को सुरक्षित रखा जाए

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

विपक्षी दलों में खलबली के खतरनाक संकेत

  भारत में लोकतंत्र खतरे में हो या न हो लेकिन तमाम विपक्षीदल जरूर खतरे में नजर आ रहे हैं।  अनेक क्षेत्रीय दल अब सत्तारूढ़ भाजपा से मोर्चा लेन...