सिंधी साहित्‍य में योगदान के लिए बैरागढ़ में साहित्यकार खीमन मूलानी का सम्‍मान


भोपाल। राजधानी के उपनगर बैरागढ़ में झूलेलाल चालीहा मंदिर समिति ने अर्द्धचेत्री महोत्सव में शीर्ष सिंधी साहित्यकार खीमन मूलानी का सम्मान किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को सिंधी साहित्य सृजन के लिए आगे आना चाहिए। साहित्य क्षेत्र को युवाओं की जरूरत है।

न्यू बी-10 स्थित मंदिर में भगवान झूलेलाल की पूजा-अर्चना का विशेष कार्यक्रम हुआ। मंदिर समिति के संरक्षक साबू रीझवानी, गुलाब जेठानी एवं महिला विंग की प्रभारी किरण वाधवानी ने भगवान झूलेलाल की प्रतिमा के समक्ष ज्योति प्रज्जवलित की। प्रमुख ज्योतिर्विद पं. नारायण शर्मा एवं साबू रीझवानी ने मूलानी को सम्मान पत्र प्रदान किया। रीझवानी ने कहा कि मूलानी की साहित्य सेवाओं की जितनी सराहना की जाए, कम है। सिंधी साहित्य को ऊंचाइयों पर पहुंचाने में मूलानी का बहुत योगदान रहा है। बैंकर्स क्लब के अध्यक्ष गुलाब जेठानी ने कहा कि सिंधी साहित्य के क्षेत्र में युवाओं की कमी चिंता का विषय है। हमें यह कमी पूरी करनी होगी।

महिला पंचायत युवाओं को प्रोत्साहित करेगी

समारोह को संबोधित करते हुए सिंधी महिला पंचायत की अध्यक्ष किरण वाधवानी ने कहा कि सिंधी साहित्य सृजन को बढ़ावा देने के लिए पंचायत युवाओं को प्रोत्साहित करेगी। उन्होंने कहा कि मप्र सिंधी साहित्य अकादमी भी युवाओं को अवसर दे रही है, यह अच्छी बात है। इस मौके पर भजन-कीर्तन का विशेष कार्यक्रम भी हुआ। समारोह में लक्ष्मण धनराजानी, प्रेम पठानी, शेरू रीझवानी, नानक लेखवानी एवं सुरेश पारवानी सहित अनेक लोग उपस्थित थे। मूलानी ने कहा कि मंदिर समिति ने धार्मिक के साथ सामाजिक क्षेत्र में भी ख्याति अर्जित की है। उन्होंने सम्मान के लिए सभी का आभार प्रकट किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

वन विभाग जतारा ने सुअर के शिकार में फरार आरोपी को टीकमगढ़ से किया गिरफ्तार

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़:- विदित हो कि वन परिक्षेत्र जतारा अन्तर्गत दिनांक 28/08/2024 को बीट हरपुरा के चतुरकारी गांव मे...