महिला शक्ति के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च

 अजय अहिरवार AD News 24

टीकमगढ़। आगामी त्यौहार एवं आदर्श आचार संहिता के चलते टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे के निर्देशन में शहर में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया, जोकि कोतवाली से प्रारंभ होकर शहर में सिंधी धर्मशाला होते हुए लुकमान चौराहा कटरा बाजार तहसील चौराहा स्टेट बैंक चौराहा होते हुए वापस कोतवाली पहुंचा, एवं इसके बाद पुलिस वाहनों से शहर में छूटे हुए स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान नव दुर्गा महोत्सव के प्रथम दिन फ्लेग मार्च के दौरान सबसे आगे डीएसपी प्रिया शिंदे कोतवाली प्रभारी मैना पटेल यातायात प्रभारी पूर्णिमा मिश्रा रही, साथ में आर आई दिनेश लत्या सूबेदार उत्तम सिंह एफ एस एल अधिकारी प्रदीप यादव सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा फ्लैग मार्च का उद्देश्य शहर में शांति बनाए रखना और असामाजिक तत्वों को चेतावनी देना रहा ताकि शहर में शांति का माहौल बना रहे और सभी त्योहार और उपचुनाव शान्ती पूर्वक हो सके।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

  मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को सत्ता तक पहुंचा दिया ,लेक...