बीएसएफ के शहीद जवानों की पत्नियों और बच्चों को जीवाजी विवि करायेगा फ्री कोर्स

       

इसके लिये जेयू और बीएसएफ अकादमी टेकनपुर के बीच एमओयू आज मंगलवार को साइन किये गये। जेयू के टंडन हाल में विवि की तरफ से कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला एवं बीएसएफ की ओर से आईजी एवं संयुक्त निदेशक जेएस ओबेरॉय ने हस्ताक्षर किये। इस अवसर पर कुलाधिसचिव प्रो. उमेश होलानी, डीसीडीसी डॉ. केशव सिंह गुर्जर, कुलसचिव डॉ. सुशील मंडेरिया सहित प्रो. एसके शुक्ला प्रो. अविनाश तिवारी, प्रो. जीबीकेएस प्रसाद, प्रो. जेएन गौतम प्रो. मुकुल त्ैलंग, प्रो. एसके गुप्ता आरजेआईटी की ओर से कुलसचिव डॉ. उमाशंकर शर्मा मौजूद रहे। इस एमओयू की अवधि दस वर्ष की रहेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...