रायरू माल गोदाम समस्याओं को लेकर चेंबर पदाधिकारियों ने रेल अधिकारियों से की चर्चा

 रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। मध्यप्रदेश चेंबर ऑफ कामर्य एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों ने आज रेलवे के प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक विप्लव कुमार सहित अन्य अधिकारियों से सैजन्य भेंट की। उन्होंने रायरू माल गोदाम पर व्यापारियों को आ रही समस्याओं से अवगत कराया तथा प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक से व्यापारियों की समस्याओं पर तत्काल विचार कर उसे दूर करने का अनुरोध भी किया।  

 चेंबर के मानसेवी सचिव डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि रायरू माल गोदाम के सम्बंध में रेलवे के विप्लव कुमार, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ला, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय जी एस राठौड स्टेशन प्रबंधक से चेम्बर के मानसेवी सचिव डॉ प्रवीण अग्रवाल के साथ चेम्बर सदस्य मोहन तिवारी ने मुलाकात कर उनका निम्न बिन्दुओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। इन बिंदुओं में सुलभ शौचालय का निर्माण कराने,पब्लिक कैंटीन की स्थापना करने, 24 घंटे बिजली की व्यवस्था कराने, एचसी के डाले नहीं लगते हैं, उसके लिये टीएक्सआर स्टाफ  की व्यवस्था की जाये, शंटिंग इंजन की व्यवस्था हो, बरसात से माल भीग जाता है, इसके लिए टीन शेड के डिजाइन में परिवर्तन हो, व्यापारियों के बैठने के लिए टेबल.कुर्सी एवं चार्जिंग प्वाइंट की व्यवस्था की जाये,एमपीसीएल की बहुत जगह पडी हुई है, उसमें काफी झाडी उग आई हैं, उसकी सफ ाई हो जिससे वहां बहुत बडी जगह माल की लोडिंग-अनलोडिंग एवं ट्रकों की पार्किंग के लिए व्यवस्था हो सके, जब भी रैक आयें तो सीजीएसआर या संबंधित ड्यूटी पर जो उपस्थित हो उसके द्बारा बताये जाने की व्यवस्था हो। इस पर मुख्य परिचालन प्रबंधक ने व्यापारियों की समस्याओं पर विचार कर उसके निराकरण का आश्वासन दिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...