बड़े ही उत्साह उमंग और सेवा के साथ मनाया गया लायंस का संपूर्ण सेवा सप्ताह

ग्वालियर । द इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट *3233 E1 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर Mjf लायन सुनील गोयल जी द्वारा सेवा सप्ताह कल्याणम 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक डिस्ट्रिक्ट के सभी Region में मनाया गया जिसमें ग्वालियर के  सभी क्लबों द्वारा बड़े ही उत्साह और उमंग से सातो दिनों में अनूठे सेवा कार्य किए गए 

सेवा सप्ताह के आखिरी दिन मैं अन्न दान का कार्यक्रम ग्वालियर के सभी रीजन द्वारा विभिन्न स्थानों पर मनाया गया जिसकी जानकारी निम्नानुसार है।

लायंस के ब्लू गोल्ड रीजन के लायंस क्लब ग्वालियर मैन एवं लायंस क्लब ग्वालियर कॉस्मिक द्वारा फूड फॉर हंगर के तहत लगभग 500 लोगों को जेएच के आश्रय भवन पर खाने का वितरण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुनील गोयल साहब ,राका पाठक, संदीप अग्रवाल विवेक जैन रुचिता गोयल ,जगदीश मित्तल ,नवीन कोठारी , हेमेश दंडोतिया, दीपक अग्रवाल, लेडीज क्लब की अध्यक्ष सेक्रेटरी कोषाध्यक्ष आदि लायन साथियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

रीजन कोरल के लायंस क्लब ग्वालियर सेंट्रल एवं क्लब इंद्रप्रस्थ द्वारा सेंट्रल जेल में कैदियों की राहत के लिए 8 सीलिंग फैन दान किए गए।

कार्यक्रम में सर्विस वीक चेयरमैन लायन दीपक पमनानी, लायन जुबेर रहमान,Rc लायन जेएस गुप्ता, सेंट्रल क्लब से अध्यक्ष लायन अजय सपरा लाइन मुकेश भाटिया , इंद्रप्रस्थ से अध्यक्ष लायन सी एस तोमर, क्लासिक क्लब से अध्यक्ष लायन जगदीश अग्रवाल ,सचिव लायन रश्मि शिंदे लाइन इरशाद खान उपस्थित थे।

रीजन कोरल के लायंस क्लब ग्वालियर क्लासिक क्लब ग्वालियर आस्था लायंस क्लब ग्वालियर एक्सीलेंसी द्वारा कैंसर हॉस्पिटल में कल्याणम के अंतर्गत  दिनांक 8 अक्टूबर 2021 को  पर फलारी खिचड़ी साबूदाने की और साथ में फ्रूट केले और सेब का 600 कैंसर रोगियों और अटेंडरों को वितरण किया ,कार्यक्रम मे डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लॉयन सुनील गोयल जी कैबिनेट सेक्रेटरी राका पाठक जी, लायन दीपक पमनानी, लायन राजेश बनवारी, लायन जुबेर रहमान, लायन ममता शिव शंकर अग्रवाल, लायन संदीपा मल्होत्रा,  तीनों क्लबों से क्लब अध्यक्ष लाइन जगदीश अग्रवाल लायन रजनी अग्रवाल ,लायन हेमंत अग्रवाल लायन सुभाष अग्रवाल क्लब से पधारे हुए पदाधिकारी और सदस्य ने इस नेक काम में अपनी भागीदारी दी।

लायंस क्लब ग्वालियर मिटाउन द्वारा कैंसर अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत दिल्ली मैक्स हॉस्पिटल से पधारे डॉक्टर सौरभ अरोरा ने कैंसर पर मेंबर्स को जानकारी  दी।

  लायंस क्लब ग्वालियर नॉर्थ के द्वारा भूख से राहत कार्यक्रम सेवाभारती बनवासी छत्रवास केदारधाम शिवपुरी रोड ग्वालियर में किया गया,  मुख्य अतिथि पीएमजेएफ  डीजी लायन सुनील गोयल जी,  कार्यक्रम समन्वयक लायन अंजू भदौरिया, आईपीपी लायन शरद सारस्वत लायन रमेश सेठ, लायन दिवाकर कुलश्रेष्ठ,  श्रीवास्तव, मनदीप सिंह जी उपस्थित रहे, मंच संचालन लायन एसके गुप्ता के द्वारा हुआ, इस अवसर पर लायन डॉ दिवाकर कुलश्रेष्ठ जी ने 11000/- का दान छात्रों की शिक्षा के लिए दिया।

लायंस क्लब ग्वालियर आर्यन की तरफ से मानव वृद्ध आश्रम कमानी पुल लक्ष्मीगंज लश्कर पर   सूखा अनाज दाल चावल सब्जी तेल टॉवल नगद राशि सभी वृद्धजनों को भेंट की गई लॉयन शैल सक्सेना द्वारा यह कार्यक्रम संपन्न किया गया क्लब सचिव लाइन डॉक्टर मीरा जैन ,लॉयन सुशीला तनुजा लॉयन साधना अग्रवाल और शैल सक्सेना के परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
लायन क्लब शाईन द्वारा फ़ूड फॉर हंगर के तहत आश्रम स्वर्ग सदन मैं फलाहारी वितरण किया गया 

सेवा सप्ताह का समापन एवं रिलीविंग द हंगर का कार्यक्रम रीजन क्रिस्टल के Rc लायन विवेक जैन के क्लब लायंस क्लब ग्वालियर रौनक लायंस क्लब ग्वालियर गालव एवं लायंस क्लब ग्वालियर प्रियदर्शनी क्लब प्रेरणा, तेजस्विनी, द्वारा दाल बाजार मैं आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लॉयन सुनील गोयल गोयल जी, स्पेशल गेस्ट के रुप में ग्वालियर पूर्व के विधायक श्रीमान सतीश सिंह सिकरवार उपस्थित रहे डिस्टिक गवर्नर लायन सुनील गोयल जी  मैं अपने उद्बोधन में कहां सभी लायन साथियो ने साथ मे मिलकर सभी के कल्याण के लिए कार्य किए। इस दौरान लायंस क्लब लगभग एक लाख लोगों तक पहुंचा और सेवा कार्य किए ।

प्रान्तपाल, प्रथम सहप्रान्तपाल, द्वितीय सह प्रान्तपाल, प्रांतीय सचिव, प्रांतीय कोषाध्यक्ष, सभी PDG प्रांतीय PRO, सर्विस वीक के सभी ऑफिसर्स, सभी कैबिनेट मेंबर, सभी रीज़न चेयरपर्सन, सभी जोन चेयरपर्सन, सभी क्लब्स के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष सहित सभी सदस ने मिलकर इस सेवा सप्ताह को ऐतिहासिक बनाया, क्लब रौनक के अध्यक्ष  लायन विमल जैन द्वारा अध्यक्षता की गई।

 डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी लायन राका पाठक जी, कैबिनेट कोषाध्यक्ष लाइन जगदीश अग्रवाल, कैबिनेट सह कोषाध्यक्ष लायन गुरप्रीत कौर, कैबिनेट पीआरओ लायन प्रशांत जैन सर्विस वीक चेयरमैन लायन दीपक पमनानी,Rc लायन जेएस गुप्ता लायन राजेश बनवारी लाइन जुबेर रहमान, सर्विस वीक PRO  रीना गांधी,Zc लायन रुचिता गोयल zc लायन तालिब खान Zc लायन अजय चोपड़ा, लायन राजीव महेश्वरी लायन शिव शंकर अग्रवाल  लॉयन विमल जैन, zc लायन डॉ प्रमोद पहाड़िया लायन मनवीर सिंह सेठी, लायन अजय सपरा ,लायन प्रशांत बाजपाई लायन नीरज गर्ग ,लायन राजेश बाबू, लाइन जगदीश अग्रवाल ग्वालियर के सभी क्लबों से पधारे हुए अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष एवं सदस्य इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दी

16 अक्टूबर को सर्विस वीक के समापन के लिए अवार्ड नाइट आयोजन की जाएगी जिसमें क्लबों के द्वारा किए हुए सेवा भाव को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें सम्मान दिया जाएगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 दिसंबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:13 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:29 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...