ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ ने प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट एवं ऊर्जा मंत्री तोमर को संयुक्त रूप से सौंपा ज्ञापन

रविकांत दुबे AD News 24

श्रीमंत माधवराव सिंधिया  ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ ने प्रभारी मंत्री  तुलसी सिलावट  एवं ऊर्जा मंत्री  प्रधुम्न सिंह तोमर को संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपाl उक्त ज्ञापन में ऐतिहासिक धरोहर मेला में  सब्जी मण्डी लगाये जाने से सम्पूर्ण मेला की छत्रियां सीवर लाइन गेट झूला सैक्टर व न्यू मद्रास कैफे की सरचनाओं को तुरंत मरम्मत कराने व सिंधिया परिवार का 115 वर्ष पुराने मेले को अभिलम्ब ठीक कराने का आदेश निगमायुक्त को दिया इस पर निगमायुक्त  द्वारा शीघ्र व्यापार मेला को सम्पूर्ण सफाई व मरम्मत कराने का आश्वशन देते हुये झापन पर अन्य समस्याओं का भी  समाधान कराने का आश्वासन दिया। व्यापारी संघ की ओर से आज राजमाता सिंधिया जी की जयंती के उपलक्ष्य में मेले के सफाई अभियान  को जारी कराने का आग्रह व्यापारी संघ की ओर से दिया गया। इस अवसर पर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष कमल माखीजनी,भा ज पा के नेता अशोक शर्मा,आशीष प्रताप राठौर,केशव मांझी,ओमप्रकाश नामदेव,दिनेश सिकरवार आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बम्हौरी कलां में आग लगने से मकान जलकर हुआ खाक

                 नगदी समेत लाखों का नुकसान              टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़:- जनपद पंचायत पलेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत...