असमानताओं से भरी दुनिया में मानसिक स्वास्थ्य सेमिनार का आयोजन

ग्वालियर |  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्यप्रदेश ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह में शुक्रवार 8 अक्टूबर को "असमानताओं से भरी दुनिया में मानसिक स्वास्थ्य" विषय पर सेमिनार का आयोजन किया। प्रदेश में 5 से 11 अक्टूबर की अवधि में मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह मनाया जा रहा है। सप्ताह में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। सेमिनार मानसिक स्वास्थ्य दिवस की थीम पर आयोजित किया गया। मिशन संचालक सुश्री प्रियंका दास ने सेमिनार के उदघाटन सत्र को संबोधित किया।

विभागाध्यक्ष, मानसिक रोग विभाग, एम्स, भोपाल के डॉ. विजेन्द्र सिंह ने मानसिक समस्याओं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं में असमानताओं से स्थिति निर्मित हुई है। सभी जिलों में मनकक्ष के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है। डॉ. विजेन्द्र ने मानसिक स्वास्थ्य के हित में समुदाय आधारित जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया। श्री सुरेश आर. तुलसी ने कार्यस्थलों पर मानसिक तनाव प्रबंधन में योग और ध्यान की भूमिका पर वक्तव्य दिया। उन्होंने कहा कि योग और ध्यान की विभिन्न विधियों को जीवन का अभिन्न अंग बनाये। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष, मानसिक रोग विभाग, गांधी चिकित्सा महाविद्यालय, भोपाल डॉ. जे.पी. अग्रवाल ने मानसिक स्वास्थ्य की आवश्कताओं को बिना किसी भेद-भाव के ध्यान में रखने की आवश्यकता बताई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भाजपा कार्यालय में दी गई कुशाभाऊ ठाकरे की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि

          टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़। आज स्थानीय नवीन भाजपा कार्यालय में कुशाभाऊ ठाकरे की पुण्यतिथि मनाई गई। भाजपा मीडिया प...