भाईचारे और अमन के साथ मनाया गया ईद मिलादुन्नबी का त्योहार

अजय अहिरवार AD News 24 

 चंदेरा।आज हरकनपुरा मे बड़ी धूम धाम से भाई चारे और अमन के साथ ईद मिलदुन्नवी का त्योहार मुस्लिम समाज के साथ हिन्दू धर्म के लोगो ने साथ मिलकर आपसी भाई चारे का सन्देश देते हुए जूलूस निकाल कर मनाया जूलूस मस्जिद से लेकर गाँव मे होते हुए पीर बाबा के दरगाह तक ले जाया गया जहाँ पीर बाबा के दरवार मे चादर चढ़ाई गई और सभी के लिये चैन अमन की दुवा मांगी हिन्दू भाईयो ने मुस्लिम भाईयो को ईद मिलदुन्नबी की बधाई दी और मुस्लिम भाईयो ने हिन्दू भाईयो को ईद की बधाई दी।

मुस्लिम समाज के द्वारा कौमी एकता का सन्देश दिया गया जिसमे सभी के लिये शान्ती अमन चैन की दुआ मांगी गई।मुस्लिम समाज के द्वारा बताया गया की हम सभी हिन्दू और मुस्लिम भाई एक दूसरे के साथ मिलकर एक दूसरे के त्योहार को अपना त्योहार समझकर मनाते है जाति धर्म को हम लोग मान्यता नही देते,हम सभी का मालिक एक है हमे सभी के साथ मिल जुलकर रहना चाहिए हर किसी के सुख दुख मे एक दूसरे का साथ देना चाहिए।इसी के साथ सभी को मिठाई बांटी गई सभी ने एक साथ खाना खाया और भाईचारे का सन्देश दिया।इस मौके पर प्रेसमान वहीद खान,वसीर खान,नसीर खान,मेहराब खान,अकबर खान,अमजद खान,साबिर खान,हनीफ़ खान,सलीम खान,जाफिर खान,इरसाद खान,सोनू खान,सुरेन्द्र यादव,आदी मौजूद रहे  साथ ही जेवर चौकी पुलिस चौकी प्रभारी मातादीन यादव तेजराम अहिरवार का विशेष सहयोग रहा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...