केन्द्रीय सरकार के द्वारा कपडा एवं 1000 रुपये से कम कीमत के शूज के ऊपर जीएसटी की दर में बेतहाशा वृद्बि के विरोध की रणनीति पर बैठक 26 नवम्बर को

अभी हाल ही में केन्द्र सरकार द्बारा कपडा व 1000 से कम कीमत के शूज पर जीएसटी की दर 5% प्रतिशत से 12% प्रतिशत किये जाने पर कपडा व शूज व्यापारियों को उत्पन्न समस्या से अवगत कराते हुए चेम्बर अधयक्ष विजय गोयल, संयुक्त अधयक्ष प्रशांत गंगवाल, उपाधयक्ष पारस जैन, मानसेवी सचिव डॉ प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी सचिव ब्रजेश गोयल तथा कोषाधयक्ष वसंत अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माधयम से बताया कि केन्द्र सरकार द्बारा कपडा व शूज 1000 से कम मूल्य तक पर जीएसटी की दर 5%से बढाकर 12% किया जाना समझ से परे है, जबकि दोनों ही वस्तुएं आम जन की आवशयकता की वस्तुए है इस संबंध में कल दिनांक 26 नवम्बर, 21 को अपरान्ह 3.30 बजे विरोध की रणनीति के संबंध में एक बैठक का आयोजन चेम्बर भवन में किया गया है, जिसमें विरोध का स्वरूप तय किया जावेगा।

चेम्बर पदाधिकारियों ने ग्वालियर के समस्त कपडा व शूज के व्यवसायियों को इस बैठक में अधिक से अधिक संखया में उपस्थित रहने की अपील की है इस संबंध में कपडा व शूज की एसोसिएशनों के पदाधिकारियों भी आमन्त्रित किया गया है 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...