औद्योगिक समस्याओं के समाधान हेतु शिविर का आयोजन 12 नवंबर को

ग्वालियर। औद्योगिक समस्याओं के समाधान हेतु शिविर का आयोजन आज  12 नवंबर को सायं 4.30 बजे तानसेन नगर औद्योगिक क्षेत्र में किया गया है ।

एमपीसीसीआई के अध्यक्ष-विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष-पारस जैन, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-ब्रजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि औद्योगिक क्षेत्र समस्या संकलन एवं यथा संभव मौके पर निदान शिविर में केवल औद्योगिक समस्याओं पर ही चर्चा होगी । बैठक में नगर निगम, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन तथा जिला व्‍यापार एवं उद्योग केन्द्र के अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।

पदाधिकारियों ने औद्योगिक समस्याओं पर आयोजित उपरोक्त शिविर में उद्योगपतियों से अधिक से अधिक संख्या में पधारने की विनम्र अपील की है ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इन्टरपोल की तर्ज पर अब भारतपोल

  केंद्रीय गृहमंत्री अमितशाह को बधाई देने का मन है ।  शाह साहब ने इंटरपोल की तर्ज पर भारत की पुलिस के लिए एक नयी एजेंसी  ' भारतपोल '...