डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दो दिवसीय व्याख्यान एवं प्रदर्शनी 13 से

        रविकांत दुबे AD News 24 

ग्वालियर। ओशन एजुकेशन एवं सोशल वेलफेयर सोसायटी भोपाल एवं संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दो दिवसीय व्याख्यान एवं प्रदर्शनी का आयोजन 12 नवंबर से आईआईटीटीएम में किया जायेगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मप्र के मंत्री भारत सिंह कुशवाह एवं समाजवादी चिंतक और गांधी -अंबेडकर :कितने दूर कितने पास के लेखक रघु ठाकुर मौजूद रहेंगे।

उक्त जानकारी आज पत्रकारों को देते हुये कार्यक्रम संयोजन वरिष्ठ रंगकर्मी श्रीमती गीतांजलि गिरवाल ओशन एजुकेशन एवं सोशल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष शिवसिंह सेंगर , पूर्व संयुक्त संचालक सुभाष अरोरा ने बताया कि 12 एवं 13 नवंबर को आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद एवं चिंतक जयंत सिंह तोमर होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार डॉ. राकेश पाठक करेंगे। इस अवसर पर बुंदेली गीत वैशाली मिश्रा -कृतेन्द्र सिंह सूर्यवंशी व साथी कलाकर द्वारा नृत्य प्रस्तुति (बुद्धम शरणम गच्छामि) , संदीप तिवारी द्वारा कथम नृत्यांगना एवं सह कलाकार द्वारा संस्था साहित्य कथक केन्द्र द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर 13 नवंबर को डॉ. अंबेडकर के जीवन चित्रों पर आधारित प्रदर्शनी आईआईटीटीएम गोविंद पुरी में भी लगाई जायेगी। कार्यक्रम आयोजकों ने इस अवसर पर सभी नागरिकों से कार्यक्रम में पधारने की अपील की है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

8 जनवरी 2025, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:16 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:39 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...